Kolkata: Vidarbha bowler RN Gurbani makes a successful LBW appeal against Karnataka batsman STR Binny (C) during 4th day of Ranji Trophy semifinal match at Eden Garden in Kolkata on Wednesday. PTI Photo by Swapan Mahapatra (PTI12_20_2017_000222A)

रणजी ट्रॉफी 2017-18, दूसरा सेमीफाइनल : चौथे दिन विदर्भ के 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 111 रन पर ही गवाएं 7 विकेट, देखिये मैच रिपोर्ट


रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटका और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। जहां चौथे दिन मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। विदर्भ ने कर्नाटक को 198 रन का लक्ष्य दिया और कर्नाटक ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 111 रन पर ही 7 विकेट गवां दिए। तो आइए जानते हैं कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए चौथे दिन का पूरा हाल। 4 विकेट पर 195 रन से आगे खेलने उतरी विदर्भ को श्रीनाथ अरविंद ने पांचवा झटका दिया। अक्षय विनोद वाडकर 28 रन बना स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर करुण नायर को कैच देकर पवेलियन लौटे। अगले ही ओवर में 81 रन बनाकर खेल रहे गणेश सतीश को अभिमन्यु मिथुन ने अरविंद के हाथों कैच करा चलता किया। इसके बाद अक्षय वखारे शून्य, सिद्देश नेरल 12 और उमेश यादव 13 रन बना आउट हुए। वही रजनीश गुरबानी 7 रन बना नॉटआउट रहे। इस तरह विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 10 विकेट 313 रन बनाए और कर्नाटक के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा। कर्नाटक के लिए विनय कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी ने 3-3 विकेट झटके वही श्रीनाथ अरविंद ने 2, अभिमन्यु मिथुन ने 1 और श्रेयास गोपाल ने भी 1 विकेट चटकाया। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही। मयंक अग्रवाल 3 और निश्चित 7 रन बना पवेलियन लौटे। 24 रन बनाकर खेल रहे ओपनर रविकुमार सामर्थ सिद्देश नेरल की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए। इसके बाद रजनीश गुरबाणी कर्नाटक के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। पहली पारी में शतक जड़ने वाले करुण नायर 30 रन बना रजनीश गुरबाणी की गेंद पर अक्षय वाडकर को कैच देकर चलते बने। रजनीश गुरबाणी ने अपने अगले ही ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी को शून्य पर एलबीडब्ल्यू कर कर्नाटक को पांचवां झटका दिया। वही चिढ़ाम्बरम मुरलीधरन गौतम 24 और कृष्णाअप्पा गौथम 1 रन बना रजनीश गुरबाणी का शिकार बने। इस तरह चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 111 रन बनाए। विनय कुमार 19 और श्रेयास गोपाल 1 रन क्रीज़ पर मौजूद है। पांचवें और आखिरी दिन का खेल अब शुरू हो चुका है। कर्नाटक को मैच जीतने के लिए 87 रन और बनाने हैं और उसके पास तीन विकेट बाकी है। वहीं दूसरी तरफ विदर्भ की टीम टूर्नामेंट के फाइनल से सिर्फ 3 विकेट पीछे है।

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Karnataka,Vidarbha,Ranji Trophy,cricket news,sports news,Ranji Trophy Semifinals,Highlights,Ranji Trophy 2017-18,Ranji Trophy finals,Day 4 Highlights,Karnataka vs Vidarbha,Faiz Fazal,Wasim Jaffer,Akshay Wakhare,Umesh Yadav,Rajneesh Gurbani,Mayank Agarwal,Karun Nair,Abhimanyu Mithun,Sreenath Aravind,Cricket,Domestic Cricket,Indian Cricket,bcci ,Hindustan Headlines

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Estafa : MatureContactService.com Desires Estados Unidos Pensar 161 pumas enviados por correo electrónico Estados Unidos , Es ¡Una mentira !

Sitio web Detalles: Cost: 8 crédito tienintercambio de parejas liberalesn a ser 13,92 AUD. 25 …

Cuáles son los Beneficios de Unirse un sitio de citas ?

Durante 1860 hasta 1861, el Pony presente sirvió como correo servicio conectando la costa este …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *