सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने CBI को सौंपे अहम सबूत

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के पश्चात अब CBI सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की तपतीश कर रही है. मुंबई पुलिस से हैंडओवर की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. CBI की टीम अभी बांद्रा पुलिस स्टेशन के अन्दर है. CBI के अधिकारी बांद्रा SHO और IO से मिल रहे हैं. अब तक लिए कुल 56 बयानों का हैंडओवर सीबीआई मुंबई पुलिस से प्राप्त करेगी.आगाह कर दें कि मुंबई पुलिस ने अपनी अब तक की पड़ताल में इंडस्ट्री और इस केस से संबंधित कुल 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं.
इसके अलावा फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप, कपड़े जिन्हें पहनकर उनकी डेडबॉडी फंदे से झूलती मिली थी. मोबाइल की सीडीआर एनालाइसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, वो कपड़ा जिसका फंदा बनाकर सुशांत ने फांसी लगाई, कुर्ता, मग-प्लेट जिसमें जूस पिया, सीसीटीवी की डीवीआर जैसी तमाम चीजें सुशांत केस के हैंडओवर के तौर पर सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी. इतना ही नहीं सीसीटीवी डीवीआर और बिल्डिंग का वो कैमरा जिसमें 13 से लेकर 14 जून तक की रिकॉर्डिंग हुई है. इसके अलावा उस जगह पर उपस्थित फॉरेंसिक स्पॉट भी CBI मुंबई पुलिस प्राप्त करेगी.

About Kanhaiya Krishna

Check Also

अपने दम पर पहचान बनाने वाली Nayisha khan जल्द नज़र आएँगी Daisy Shah के साथ नए गाने में

Not Guilty फेम Nayisha khan बहुत जल्द बॉलीवुड अभिनेत्री Daisy Shah के साथ नए गाने …

बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग काली बिंदी हुआ रिलीज़

नई दिल्ली | बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का बहुप्रतीक्षित गाना काली बिंदी आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *