विजय हजारे ट्रॉफी 2018, Day 2: आंध्रा, गोवा, मुंबई, छत्तीसगढ़, हैदराबाद और विदर्भ ने जीते अपने मुकाबले, देखिये मैच रिपोर्ट


विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे दिन 6 मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला आंध्रा और मध्य प्रदेश के बीच था। जहां मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ और मध्य प्रदेश की टीम 44.2 ओवर में ही 184 रन पर सिमट गई। जिसके बाद आंध्रा ने 38.5 ओवर में ही 4 विकेट पर 190 रन बना ये मुकाबला छह विकेट से जीता। दूसरा मुकाबला गोवा और तमिलनाडु के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 48.5 ओवरों में 10 विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में स्वप्निल असनोदकर की शतकीय पारी की बदौलत गोवा ने 46.2 ओवर में छह विकेट पर 211 रन बना चार विकेट से जीत हासिल की। दिन के तीसरे मुकाबले में गुजरात और मुंबई आमने-सामने थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया मुंबई के लिए सिद्धेश ने 132 रनों की शतकीय पारी खेली। जवाब में गुजरात की टीम 47.4 ओवरों में 10 विकेट पर 276 रन ही बना सकी और उसे 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दिन का चौथा मुकाबला छत्तीसगढ़ और सर्विसेस के बीच था। टॉस जीतकर सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 44.5 ओवरो में 10 विकेट पर 219 रन बनाए। जिसे छत्तीसगढ़ की टीम ने 48.4 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बना हासिल कर लिया। इस तरह छत्तीसगढ़ ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। पांचवा मुकाबला हैदराबाद और झारखंड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर झारखंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। हैदराबाद ने रोहित रायडू के 126 रनों की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवरों में 7 विकेट पर 333 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में झारखंड की टीम 40.5 ओवरों में 10 विकेट पर 267 रन ही बना सकी। इस तरह हैदराबाद में ने झारखंड को 66 रनों से हरा इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिन का आखिरी मुकाबला जम्मू और कश्मीर की टीम का विदर्भ से था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने 48.2 ओवरों में 10 विकेट पर 245 रन बनाए। विदर्भ के लिए गणेश सतीश ने 94 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी जम्मू और कश्मीर की टीम बल्लेबाज़ी लड़खड़ती हुई नजर आई और सिर्फ 38.4 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। इस तरह विदर्भ ने मुकाबला 73 रनों से जीता।

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram,Ganesh Satish,Ambati Rayudu,Akshay Wakhare,Ravikumar Thakur,Ravi Jangid,Jitesh Sharma,MS Dhoni,Saurabh Tiwary,Ishank Jaggi,Varun Aaron,Shahbaz Nadeem,Rahul Shukla,Kumar Deobrat,Monu Kumar,Ishan Kishan,Kaushal Singh,Jharkhand vs Vidarbha,Vijay Hazare Trophy 2018,Vijay Hazare Trophy,highlights,dhoni

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Estafa : MatureContactService.com Desires Estados Unidos Pensar 161 pumas enviados por correo electrónico Estados Unidos , Es ¡Una mentira !

Sitio web Detalles: Cost: 8 crédito tienintercambio de parejas liberalesn a ser 13,92 AUD. 25 …

Cuáles son los Beneficios de Unirse un sitio de citas ?

Durante 1860 hasta 1861, el Pony presente sirvió como correo servicio conectando la costa este …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *