विजय हजारे ट्रॉफी, दूसरा क्वार्टर फाइनल: महाराष्ट्र ने मुंबई को 7 विकेट से हरा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, देखिये मैच रिपोर्ट


विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। जिसमें शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर महाराष्ट्र ने मुंबई को 7 विकेट से हरा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। तो आइये जानते हैं दिल्ली के पालम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच का पूरा हाल। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 14 और आदित्य तारे 16 रन बना पवेलियन लौटे। वही सिद्धेश भी 5 रन बना प्रदीप की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर को 35 के स्कोर पर दिव्यांग ने निखिल नायक के हाथों कैच करा चलता किया। शम्स मुलानी 22 रन बना प्रशांत कोरे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। 59 रन की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव भी प्रशांत का दूसरा शिकार बने। इसके बाद शुभम रंजन 18, शिवम दुबे 4 और ध्रुमिल मत्कार 11 रन बना ऑउट होते गए। वही धवल कुलकर्णी 23 और शिवम मल्होत्रा 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस तरह मुंबई ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 222 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए प्रदीप ने 3 और प्रशांत 2 विकेट झटके। जबकि अपनुपम, सत्यजीत और दिव्यांग ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में उतरी महाराष्ट्र को 18 रन पर पहला झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ 12 रन बना शिवम मल्होत्रा का शिकार बने। इसके बाद श्रीकांत मुंडे और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। श्रीकांत मुंडे 70 रन की पारी खेलने के बाद रन आउट हुए। वही कप्तान राहुल त्रिपाठी 49 रन बना शम्स मुलानी की गेंद पर स्टंप आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नौशाद शेख ने अंकित बावने के साथ चौथे विकेट के लिए नॉट आउट 89 रन जोड़े। अंकित बावने ने जहां नॉटआउट 37 रन बनाए। वही नौशाद शेख ने 40 गेंदों पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल नॉटआउट रहे। इस तरह महाराष्ट्र ने 46.5 ओवरों में 3 विकेट पर 224 रन बना लक्ष्य हासिल किया। मुंबई के लिए शिवम मल्होत्रा और शम्स मुलानी ने एक-एक विकेट चटकाए।

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram,Ganesh Satish,Ambati Rayudu,Akshay Wakhare,Ravikumar Thakur,Ravi Jangid,Jitesh Sharma,MS Dhoni,Saurabh Tiwary,Ravi Kumar Samarth,Mayank Aggarwal,Shahbaz Nadeem,Ravinder Jadeja, Kumar Deobrat,Monu Kumar,Ishan Kishan,Karun Nair,Vijay Hazare Trophy 2018,Vijay Hazare Trophy,highlights,dhoni, Mumbai vs Maharashtra

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *