भाकपा माले ने निकाला संविधान बचाओ-देश बचाओ मार्च संविधान बदलने की कोशिश नही होगी कामयाब

राजेश यादव की रिपोर्ट

रायबरेली। भाकपा माले ने राष्ट्रव्यायी अहवान के तहत आज कहारों के अडडे से , कैपरगंज घण्टा घर ,सुपर मार्केट होते हुये हाथी पार्क स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर मूर्ति तक संविधान बचाओ देश- बचाओ मार्च निकाला । इस मौके पर कहारों के अडडे पर नुक्क्ड सभा को संम्बोधित करते हुये भाकपा माले जिला प्रभारी का0 अफरोज आलम ने कहा मोदी राज में आज ज्योतिबा फुले से लेकर बाबा साहेब अम्बेडकर तक व आजादी की लड़ाई में लोगों ने लड़ कर जो कुछ भी हासिल किया था उसे छिना जा रहा है केन्द्रिय मंत्री लोक सभा में कह रहे है हम सत्ता में आये ही है संविधान बदलने के लिये आरक्षण खत्म करने की उठती आवाज एस0सी एस0टी में संसोधन कि कोशिशे सभी लोग तात्रिक संस्थाओ का संधीकरण करने की कोशिश पूरे देश में अम्बेडकर पेरियार कि मुर्ति तोडों अभियान यह सब सुनियोजित है लेकिन 2 अप्रैल के आन्दोलन ने व पुरे देश में वामपथियो -अम्बेडकर पंथियो कि एकता यह साफ कह दिया है कि यह देश संविधान से-लेगा संघियों के हिसाब से नही । उन्होंने कहा मोदी राज में दलितो अल्पसंख्यको – महिलाओ पर हमले बढ़े है उन्नाव या कठुवा काण्ड के बाद जिस तरह भाजपा सरकार बालात्कारियो को बचाने में लगी है यह शर्मनाक है बालात्कारी विधायक को अभी भी भाजपा ने पार्टी से ना निकाल कर सिद्ध कर दिया है वह बालात्कारियो के साथ है ऐसे में मोदी -योगी सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये ।
इंकलामी नौवजवान सभा नेता रोहित चौधरी ने कहा सरकार को 2 अपै्रल के आन्दोलन कारियो व भीम आर्मी नेता चन्द्रशेखर आजाद रावण को तुरंत रिहा करना होगा नही तो सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज होगी। नुक्कड़ सभा व कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आइमा अध्यक्ष सुजित कुमार सचिव टीपू सुल्तान अहमद खान भाकपा माले नेता मुस्तााक हैदर ताबिश काजमी अजहर वारसी उदयभान चैधरी आरिफ खान अशोक सिंह मुरेश शर्मा लवकुश सिंह संजय सिंह अहमन खान जिया हैदर अभिषेक कुमार अनमखान बाबा खान जय शंकर कुलदीप कनौजिया शमशाद खाॅं आदि प्रमुख रूप् से शामिल थें। हाथी पार्क चौराहे पर बाबा साहेब की मूर्ती पर फूल माला चढा़कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *