भदोही-इलाहाबाद सीमा पर बसे इस गांव के महावीर मंदिर पर 7 वर्षों से लगातार हो रहा सुन्दकाण्ड पाठ

रामकृष्ण पाण्डेय/संजय मिश्र की रिपोर्ट
शनिवार को पूर्ण हुआ 311वां सप्ताह, हुआ विशेष पूजन

लोककल्याण के उद्देश्य से होने वाले पाठ से गुंजायमान रहता है गांव

सीतामढ़ी(भदोही) हनुमान भक्तों के प्रयास से भदोही जिले के खण्ड विकास डीघ से सटे गांव सिकरहां (इलाहाबाद) स्थित महावीर मंदिर पर लगातार प्रत्येक शनिवार की शाम गांव-देश की खुशहाली की कामना के उद्देश्य से आयोजित हो रहे सुन्दकाण्ड पाठ के गत शनिवार 311वें सप्ताह पूर्ण होने पर बजरंगबली के विशेष पूजन-अर्चन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूजन, पाठ, आरती के पश्चात भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि 7 वर्ष पूर्व सिकरहां, अतरौरा गांव निवासी एडवोकेट रत्नेश मिश्र द्वारा आरम्भ किये गए श्री सुन्दरकान्ड पाठ का प्रत्येक शनिवार को सायं 4 बजे से शाम 7 बजे तक वाचन किया जाता है। रत्नेश मिश्र ने बताया कि लोक व जनकल्याण के लिए सुन्दकाण्ड पाठ किया जा रहा है जो अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर पंः जटाशंकर पाण्डेय, सतीशचंद्र मिश्र, सुभाष मिश्रा, गोपाल मिश्रा, रिंकू मिश्रा, संगम मिश्रा, सोनू मिश्रा आलोक, टिंकू शुक्ला, राजधर पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *