बड़ी खबर : बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व पुजारी पर साध्वी ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप

देहरादून : हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक और चार धामों में से एक धाम के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्द बद्रीनाथ के मंदिर में कार्यरत एक पूर्व पुजारी पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने इनके द्वारा अपनी प्रॉपर्टी हड़पने की भी बात कही है। पूर्व पुजारी के साथ-साथ महिला ने मंदिर कमेटी के सीईओ पर भी आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाली महिला एक साध्वी है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है।

साध्वी ने बद्रीनाथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह और बद्रीनाथ के पूर्व रावल विष्णु प्रसाद नंबूदरी ने उनसे छेड़छाड़ की थी। पूर्व रावल इन दिनों केरल में हैं और वह 1992 से 2002 तक बद्रीनाथ के रावल थे। महिला के आरोपों के जल्दी ही एक पुलिस टीम मुंबई रवाना होगी। साध्वी ने बताया है कि 1980 से 1994 तक हर साल बद्रीनाथ की यात्रा करती थीं। इसी दौरान विष्णु प्रसाद नंबूदरी उनसे छेड़छाड़ करता था। साध्वी ने उन पर संपत्ति पर कब्जे के प्रयास का आरोप भी लगाया है। साध्वी ने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों ने प्रापर्टी हड़पने के लिए उसके परिवार के सदस्यों का अपहरण भी कराया। चमोली पुलिस ने महिला की शिकायत पर बदरीनाथ थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी, 354, 364, 506, 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *