दिलीप ट्रॉफी 2017: इंडिया रेड और इंडिया ब्लू का मुकाबला ड्रा, इंडिया रेड फाइनल में, देखें वीडियो

दिलीप ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेला गया जो चौथे दिन ड्रा के साथ खत्म हुआ। इस ड्रा मुकाबले के साथ इंडिया रेड ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। तो आइये जानते हैं कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच का पूरा हाल। पहले दिन इंडिया रेड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड के लिए बाबा इंद्रजीत ने दोहरा शतक जमाया। इंद्रजीत ने अपनी इस 200 रनों की पारी में 280 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 20 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके अलावा प्रियांक पांचाल ने 36, सुदीप चटर्जी ने 34 और विजय गोहिल ने 34 रन की पारियां खेली। इस तरह इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 383 रन बनाए। इंडिया ब्लू के लिए अंकित राजपूत ने 3 विकेट झटके। वही जयदेव उनादकट ने 2, मनोज तिवारी ने 2, भार्गव भट्ट ने 1, अक्षय वखारे ने 1 और सुरेश रैना ने भी एक विकेट चटकाया। जवाब में उतरी इंडिया ब्लू ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। हनुमा विहारी ने 15 चौको के साथ 105 रनों की शतकीय पारी खेली। दीपक हुडा ने भी 174 गेंदों पर शानदार 135 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने अपनी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान सुरेश रैना ने 86 गेंदों पर 7 चौकों के साथ 52 रन की पारी खेली। वहीं जयदेव उनादकट ने सिर्फ 53 गेंदों पर 9 चौके लगा धुंआधार 57 रन बनाये। इस तरह इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 444 रन बनाए और 61 रनों की बढ़त हासिल की। इंडिया रेड के लिए करण शर्मा ने 5 विकेट झटके। जबकि बांसिल थम्पी ने 2, विजय गोहिल ने 2 और चामा मिलिंद ने 1 विकेट चटकाया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड की शुरुआत खराब रही। सुदीप चटर्जी बिना कोई रन बनाए जयदेव उनादकट की गेंद पर बोल्ड हुए। तो वही प्रियांक पांचाल भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गहलोत राहुल सिंह भी 19 के स्कोर पर अंकित राजपूत का शिकार बने। 19 रन बना कर खेल रहे चामा मिलिन्द को मनोज तिवारी ने सुरेश रैना के हाथों कैच करा पवेलियन लौटाया। वहीं दूसरी तरफ सिर्फ 23 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगा 46 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत रन आउट हुए। बाबा इंद्रजीत 24 और दिनेश कार्तिक 6 रन बना नॉट आउट रहे। इस तरह चौथे और आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया रेड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 135 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। इंडिया ब्लू के लिए जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत, अक्षय वखारे और मनोज तिवारी ने एक-एक विकेट चटकाया। अपना पहला मैच जीत चुकी इंडिया रेड ने 7 अंकों के साथ सीधे-सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लू को इस ड्रा मुकाबले से 3 अंक हासिल हुए। अब दिलीप ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच 19 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीतने या ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम लखनऊ में इंडिया रेड के साथ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलेगी।

Tags:
Duleep Trophy 2017-18,India Green v India Red,Duleep Trophy,
1st-inngs-highlights,Pink ball challenge,pink ball,
domestic,Yuvraj Singh,Suresh Raina,Duleep Trophy 2017,2017,
Khel Sangram,KAT Media,Priyank Panchal,Sudip Chatterjee,
Tons,News,Indian Game,Popular in India,India,Team India,Sports News,
Sports,Cricket,Cricket News

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *