ईरानी कप 2018: ड्रा मुकाबले में विदर्भ बनी ईरानी कप चैंपियन, देखिये मैच रिपोर्ट


ईरानी कप का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया और रणजी चैंपियन विदर्भ के बीच खेला गया। जो पांचवे दिन ड्रा के साथ खत्म हुआ। लेकिन पहली पारी में 410 रनों की बढ़त लेने वाली विदर्भ की टीम ईरानी कप की विजेता बनी। तो आइए जानते हैं नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का पूरा हाल। टॉस जीतकर विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत बेहतरीन रही। फ़ैज़ फ़ज़ल और संजय रामस्वामी ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। संजय रामस्वामी 53 रन बना जयंत यादव की गेंद पर समर्थ को कैच देकर कर पवेलियन लौटे। वही 89 रन बनाकर खेल रहे कप्तान फ़ैज़ फ़ज़ल को रविचंद्रन अश्विन ने नवदीप सैनी के हाथों कैच करा विदर्भ का दूसरा विकेट झटका। इसके बाद गणेश सतीश और वसीम जाफर ने तीसरे विकेट के लिए 289 रन जोड़े। गणेश सतीश 10 चौके और 2 छक्के लगाए 120 रन की पारी खेलने के बाद सिद्धार्थ कौल की गेंद पर विकेट कीपर श्रीकर भरत को कैच दे बैठे। वहीं वसीम जाफर ने 34 चौके और 1 छक्के के साथ 286 रन की शानदार पारी खेली। अपने तिहरे शतक से सिर्फ़ 14 रन दूर वसीम जाफर मैच के तीसरे दिन सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अक्षय वाडकर 37, आदित्य सरवते 18 और अक्षय वखारे शून्य पर पवेलियन लौटे। हालांकि गिरते विकटो के बीच अपूर्व वानखेड़े ने 16 चौके और 6 छक्के लगाए 157 रन की नॉटआउट पारी खेली। वही रजनीश गुरबानी भी 22 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस तरह चौथे दिन विदर्भ ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 800 रन बना घोषित की। रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट झटके। जबकि रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत खराब रही। रविकुमार समर्थ बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। तो वही मयंक अग्रवाल 11 और करुण नायर 21 के स्कोर पर चलते बने। 7 चौके और एक छक्का लगा 51 रन बनाकर खेल रहे ओपनर पृथ्वी शॉ आदित्य ठाकरे की गेंद पर अपूर्व वानखड़े को कैच देकर चलते बने। जबकी श्रीकर भरत शून्य और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बना रजनीश गुरबानी का शिकार बने। 98 रन पर ही 6 विकेट गंवा देने के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद हनुमा विहारी और जयंत यादव ने सातवें विकेट के लिए 216 रन जोड़े और अपनी टीम का स्कोर 300 रनों के पार कराया। जयंत यादव 96 रन बना आदित्य सरवते की गेंद पर स्टंप आउट हुए। शहबाज़ नदीम भी 15 रन बना आदित्य सरवते की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद सिद्धार्थ कौल 2 रन बना उमेश यादव की गेंद पर सिद्धेश को कैच देकर चलते बने। वही 23 चौके और 3 छक्के लगाए 183 रन की पारी खेलने के बाद हनुमा विहारी आदित्य सरवते की गेंद पर अपूर्व वानखड़े को कैच दे बैठे। जबकि नवदीप सैनी शून्य पर नॉटआउट रहे। इस तरह रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी 390 रन पर सिमट गई और विदर्भ ने 410 रनों की बढ़त हासिल की। विदर्भ के लिए रजनीश गुरबानी ने 4 और आदित्य सरवते ने 3 विकेट झटके। जबकि उमेश यादव ने 2 और आदित्य ठाकरे ने 1 विकेट हासिल किया। पांचवे और आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने बिना कोई विकेट गवाएं 79 रन बनाए। संजय रामस्वामी 27 और अक्षय वाडकर 50 रन बना नॉटआउट रहे। इस तरह इस ड्रा मुकाबले में पहली पारी में बढ़त बनाने वाली विदर्भ की टीम मुकाबले की विजेता बनी। 286 रन की शानदार पारी खेलने वाले विदर्भ की जीत के हीरो वसीम जाफ़र “मैन-ऑफ-द-मैच” बने।

Tags:
Rest of India vs Vidarbha,Irani Cup,Wasim Jaffer,Ganesh Satish,Apoorv Wankhade,Akshay Wakhare,IRANI TROPHY,Rajneesh Gurbani,Umesh Yadav,Mayank Agarwal,Prithvi Shaw,Karun Nair,Ravichandran Ashwin,Jayant Yadav,Shahbaz Nadeem,Siddarth Kaul,KAT Media,Khel Sangram,MS Dhoni,highlights,Yuvraj Singh,Vidarbha,Cricket,News,Sports,Latest,Hindustan Headlines

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *