पुरानी पेंशन ही आन्दोलन का एक मात्र लक्ष्य,मंच से भरी हुंकार

संतोष यादव

सुल्तानपुर शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की जन जागरण हेतु बैठक पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस मे हाउस में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई,पुरानी पेंशन बहाली मंच के प्रदेश संयोजक इं हरिकिशोर तिवारी और कोषाध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय ,डिप्लोमा संघ के महासचिव,उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा ने पुरानी पेंशन बहाली के घोषित कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और जन जागरण हेतु प्रतिभाग किया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय और मंत्री डॉ एच बी सिंह ,मंच के संयोजक जंग बहादुर पटेल,अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर मंच के प्रदेशीय पदाधिकारियों की आगवानी की कार्यक्रम के प्रारम्भ मे आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।मंच के कोषाध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय ने सर्वप्रथम श्री भद्र सेन पांडे भूतपूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ को नमन करते हुए उनके द्वारा चलाए गए आंदोलनों और सफलताओं का स्मरण कराते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 21 जनवरी को प्रत्येक जनपद मे धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मा मुख्यमंत्री को संबोधित  ज्ञापन देना है तथा 6 फरवरी से 12 फरवरी तक महाहड़ताल की घोषणा की गई है ,मांगें न माने जाने पर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की घोषड़ा की जायेगी उन्होंने कहा पेंशन बहाली के आंदोलन को एक-एक शिक्षक ,कर्मचारी ,अधिकारी के साथ-साथ जन सामान्य तक को प्रेरित करना होगा जिससे आंदोलन का हिस्सा बन सकें। प्रदेशीय संयोजक इं हरिकिशोर तिवारी ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु ऊर्जा भरते हुए कहा हमने सरकार को मा मुख्यमंत्री जी के अनुरोध पऱ दो माह का समय दिया था,समिति का गठन हुआ,कई दौर की बैठक हुई किन्तु सरकार की मंशा स्पष्ट नही थी,एन पी एस की हिमायत करने का प्रयास किया हमने पुरानी पेंशन की विशेषताएं बताते हुए तुलनात्मक रूप  साक्ष्य सहित सिद्ध किया है पुरानी पेंशन का कोई विकल्प नहीं हो सकता और इससे कम पर कोई समझौता नहीं हो सकता उन्होंने बताया पुरानी पेंशन बहाली मंच ने आंदोलन को और बड़ा करने के लिए अन्य राज्यों से भी सम्पर्क मे है जरूरत पड़ी तो दिल्ली की भी नींव हिलाई जायेगी,उन्होंने ने आवाह्न  किया कि आंदोलन का ऐसा माहौल बनाया जाय की इस आंदोलन की हनक जन सामान्य तक पहुंचे हमे अपने साथ-साथ बच्चों का जीवन भी सुरक्षित करना है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उ प्र प्रा शि संघ जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने संबोधित करते हुए आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद का प्रत्येक शिक्षक इस पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन मे सर्वस्व न्योक्षा्वर करने हेतु कृत संकल्प है,मंच के जिला संयोजक जंग बहादुर पटेल ने संघ के इतिहास को बताते हुए कहा पुरानी पेंशन हम लेकर रहेंगे।पुरानी पेंशन बहाली के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि जनपद सुलतानपुर का इतिहास रहा है की हमने जो आंदोलन चलाया है हम उस में सफल रहे हैं साथ ही उन्होंने  सभी को एक मंच पर आने का आवाहन किया। कार्यक्रम को श्रम संगठन के दीक्षित जी उत्तरप्रदेश प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा ,हरदोई मंत्री विपिन सिंह हरदोई के उपाध्यक्ष अक्षत पांडे,जिला प्रवक्ता निज़ाम खान समेत कई जनपदीय पदाधिकारियों ने संबोधित किया।संचालन अनिल यादव ने किया इस अवसर पर  नगर अध्यक्ष  माया नंदा  मंत्री  मीरा यादव  पल्लवी तिवारी  सुभाषिनी, उदय भान यादव सर्व देव शुक्ला ,इंजीनियर रामजी गुप्ता ,मुदस्सर हुसैन ,डॉ एचबी सिंह ,निज़ाम खान खान प्रवक्ता,उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे ,राम बहादुर मिश्रा, बृजेश मिश्रा, माया नंदा मीरा यादव पल्लवी त्रिपाठी प्रतिभा पांडे नरेंद्र पांडे विजय प्रताप यादव रणविजय सिंह करुण सिंह सी पी गुप्ता ,अंजनी शर्मा, पूर्णेन्दु पांडे ,मनोज दुबे, रविंदर सिंह ,सुभाष यादव चंदन सिंह राज बक्श मौर्य, शिव नारायण वर्मा ,हेमंत यादव ,राजकुमार यादव, संतोष चौरसिया ,देवी प्रसाद पाल, राजकुमार गुप्ता ,मजीद अहमद ,समेत सैकड़ों कर्मचारी शिक्षक उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *