नोडल अधिकारी ने निमार्णाधीन अग्निशमन केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय पचेहरी, थाना जामों, सीएचसी जामों तथा ब्लाक जगदीशपुर का किया निरीक्षण

राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

अमेठी : जनपद की नोडल अधिकारी आयुक्त वाणिज्य कर कामिनी चैहान रतन ने जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम के साथ गौरीगंज स्थित 04.40 करोड़ की लागत से बन रहे निमार्णाधीन अग्निशमन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधि0 अभि0 लों0नि0वि0 को बिल्डिंग में प्रयोग हो रहे मसाले की सैंपलिंग कराने के निर्देश दिये।

अग्निशमन केन्द्र सी एण्ड डी एस यूनटि 51 रायबरेली द्वारा निर्माण किया जा रहा है उन्होंने बिल्डिंग को भूकम्प रोधी, उसमें पानी की व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पचेहरी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने, शौचालय में गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए शौचालय की नियमित सफाई तथा समुचित पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिय। उन्होंने बच्चों को अभी तक स्वेटर वितरण न होने पर बीएसए से कारण पूछा तथा मिड-डे-मिल के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढाई के बारे में पूछा तथा मौजूद प्राधानाचार्य को बच्चों को हरी सब्जियों के बारे में बताने का निर्देश दिया।

इसके बाद नोडल अधिकारी ने थाना जामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में 202 शिकायतों में से 04 शिकायतें लंबित पायो जाने पर उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो शिकायते राजस्व विभाग व भूमि विवाद से सबंधित है उनके निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर भेजने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जामों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ब्लाक जगदीशपुर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी के सम्पति का विवरण फीड न होने पर फटकार लगाई।महीनों से ब्लाक के चक्कर काट रहे दिव्यांग शिव चन्द्र उर्फ छोटे लाल निवासी पीरपुर मजरे पूरे मिश्रौली को ट्राईसाइकिल दिया।

नोडल अधिकारी ने ग्राम रामपुर चैधरी में चैपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी येाजनाओं का मौजूद लोगों से स्थलीय सत्यापन किया। चैपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि यह ग्राम पंचायत पूरी तरह विद्युतीकृत है, तथा इस गांव में विधवा पेंशन के 25, वृद्धापेंशन के 45 तथा दिव्यांग पेंशन के 13 लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि इस गांव में कुल 30 हैण्डपम्प लगे हैं तथा 131 पात्रों को इज्जत घर दिया गया हैं जिसमें सभी इज्जतघर पूर्ण हो चुके हैं। इस गांव में कुल 24 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिये गये हैं, तथा सभी आवास पूर्ण है। इस गांव में पात्र गृहस्थी के 257 तथा अन्त्योदय के 66 राशन कार्ड बने हैं तथा इस गांव में 02 सोलर पम्म है। चैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो मतदाता 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज कराये। इसके बाद नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन की प्रथमिकता वाले विकास कार्यो की समीक्षा बैठक किया। बैठक के दौरान उन्होंने खराब प्रगति वाले विभागों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जनपद में जितने निर्माण कार्य हो रहे है उनको जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। तथा जिन विभागों की रैकिंग खराब है वे अपनी रैकिग में सुधार लाये। उन्होंनेे जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिय।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, जिला पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *