मंच पर हुआ हंगामा,भ्रष्टाचार के लगे आरोप

 

 

सोनू सिंह की रिपोर्ट

आगरा। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध बटेसर मेले के उद्घाटन के दौरान मंच पर एक जिला पंचायत के सदस्य द्वारा जिला पंचायत के अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया के सामने काले रंग का झंडा दिखाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। एत्मादपुर तहसील के खंदौली ब्लॉक के वार्ड नंबर 6 के जिला पंचायत सदस्य सत्य प्रकाश का कहना है कि इस मेले में बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों ने पैसा लेकर ठेको को उठाया है। उनका कहना था कि सारे ही जनप्रतिनिधि जनता के पैसे को डकैत बनकर लूट रहे, पूरे मंच पर जब तक प्रोग्राम चलता रहा  विरोध दर्ज कराते रहे।

मंच पर प्रोफेसर रामचंद्र कठेरिया के साथ फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी उदयभान सिंह के साथ आर एस एस के नेता भवानी सिंह और जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह मौजूद रहे। मगर मंच पर वहां की विधायक रानी पक्षालिका सिंह कहीं पर भी नजर नहीं आई।

 

कुर्सी पड़ी रही खाली

 

बटेश्वर मेले के उद्घाटन के दौरान सांसद रामशंकर कठेरिया के मौजूद होने के बावजूद वहां पर मौजूद अधिकतर कुर्सियां खाली पड़ी रही मौके पर फतेहपुर सीकरी के विधायक  और आरएसएस के नेता भवानी सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अधिकतर कुर्सियां खाली पड़ी रही दो विधायक भी 100 कुर्सियों को भरने में विफल रहे जिससे मेले के उद्घाटन की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगता नहीं आ रहा है।

 

भाषण के दौरान हुई लाइट गुल।

 

मेले के उद्घाटन के दौरान जब आरएसएस के नेता भवानी सिंह भाषण दे रहे थे तभी बिजली विभाग द्वारा लाइट को काट दिया गया लाइट का हाल तब यह था। जब मंच पर एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामसंकर कठेरिया खुद मौजूद थे अव्यवस्था का नजारा इस बात से लगाया जा सकता है की उद्घाटन के दौरान एक जनरेटर की व्यवस्था तक नहीं की गई थी भवानी सिंह ने बैटरी चलित माइक से मंच से भाषण दिया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *