32वां क्रिकेट टूर्नामेंट:वाराणसी को हरा दुद्धी बी सेमीफाइनल में

 

अमित गुप्ता की रिपोर्ट

दुद्धी-सोनभद्र/दुद्धी मैन आफ दी मैच नागेंद्र कुमार के अर्धशतकीय पारी व घातक गेंदबाजी की बदौलत अपने दूसरे मैच में मेजबान टाउन क्लब बी टीम ने डीएलडब्लू वाराणसी की टीम को 33 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुँच गई ।शुक्रवार को टाउन क्लब दुद्धी बी टीम के बीच क्वाटर फाइनल मैच डीएलडब्लू वाराणसी के बीच खेला गया। टास दुद्धी के कप्तान रिजवानुद्दीन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच 20-20 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जिसमें वन डॉउन के बल्लेबाज नागेंद्र ने एक छक्का व 6 चौका की मदद से सर्वाधिक 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा खिलाड़ी शुभम ने 5 चौके व 3 छक्के की मदद से 46, और सलामी बल्लेबाज निशांत ने 5 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 35 रन बनाए। गेंदबाज़ी करते हुए वाराणसी के गेंदबाज शशांक ने 4 ओवर में 27 देकर 2 विकेट, दूसरे गेंदबाज़ अतुल ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट तथा उद्घाटन गेंदबाज़ राजेन्द्र और आयुष ने एक-एक विकेट अर्जित किया।

बाद में बल्लेबाजी करती हुई वाराणसी की टीम ने सभी 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई। जिसमें सलामी बल्लेबाज़ यशवंत ने 6 छक्का और 2 चौका की मदद से सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेलकर टीम की ठोस शुरुआत की। मगर यशवंत के आउट होते टीम बिखर गई ।वाराणसी के राहुल ने एक चौके व 4 छक्के की मदद से 24 रन और राजेंद्र 2 छक्के लगाते हुए 17 रन बनाए। इसके अलावा दुद्धी की कसी गेंदबाजी के आगे कोई बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नही छू पाया। गेंदबाज़ी करते हुए दुद्धी के गेंदबाजों में नागेंद्र ने बेहद घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 20 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट कर प्रतिद्वन्दी टीम की कमर तोड़ दी। दूसरे गेंदबाज़ अजमल ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट तथा सत्यम व रितेश गेंदबाज़ ने भी एक-एक विकेट अर्जित किया। इस प्रकार दुद्धी की टीम 33 रनो से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल चक्र में प्रवेश कर गई। मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले नागेंद्र 53 रन और 4 विकेट लेने वाले दुद्धी के खिलाड़ी नागेंद्र को मैन आफ दी मैच घोषित कर डॉ एस पी सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अम्पायर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी व इकबाल कुरैशी रहे। स्कोरिंग आर्यन जायसवाल व कमेंट्री सुनील जायसवाल, वरुण जौहरी ने किया।

 

अगला मैच :शनिवार को ओबरा और सेवापुरी

 

वाराणसी के बीच मैच खेला जाएगा।

About Hindustan Headlines

Check Also

Cuáles son los Beneficios de Unirse un sitio de citas ?

Durante 1860 hasta 1861, el Pony presente sirvió como correo servicio conectando la costa este …

How To Be A Sugar Daddy

Hai mai pensato a cosa piace essere Hugh Hefner? Non posso assisterti con il palazzo, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *