डीएम ने कहा – समाज को सही दिशा देने में सक्रिय सहयोग करें पैंशनर्स

अनेश कुमार की रिपोर्ट :

एटा : जनपद में 17 दिसम्बर सोमवार को पैंशनर्स दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कलक्ट्रेट सभागार में आयेजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम आई0पी0 पाण्डेय ने कहा कि पैंशनर्स की समस्याओं हेतु जिला प्रशासन काफी गंभीर है, पैंशनर्स हमारे समाज की अहम कड़ी तो हैं ही साथ ही समाज के विकास में भी पैंशनर्स का अहम रोल है। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पैंशनर्स की समस्याओं को विभागवार सूचीबद्ध किया जाए, जिससे कि बैठकों के दौरान पैंशनर्स के प्रकरण निस्तारण हेतु रखे जा सकें। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि पैंशनर्स की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए, जनपद में पैंशनर्स को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

डीएम आई0पी0 पाण्डेय ने कहा कि समय के साथ साथ परिस्थितियां बदल रही हैं, डिजीटल तकनीक का प्रयोग करना बहुत आवश्यक है। जिला स्तर पर शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण एवं सूचीवद्ध हेतु एक टोलफ्री नम्बर जारी किया जाएगा। सभी पैंशनर्स अपने वारिसान प्रकरणों को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के समक्ष प्रस्तुत होकर अद्यतन करा दें, जिससे कि चिन्हित प्रकरणों का समय से निस्तारण किया जा सके। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पैंशनर्स द्वारा फोन करने पर उनकी समस्या को सुनने के उपरान्त सही रूप में जबाव दिया जाए, फोन हर हाल में उठना चाहिए। जनपद के पैंशनर्सों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। समाज को सही दिशा देने में पैंशनर्स सक्रिय सहयोग प्रदान करें। डीएम ने पैंशनर्स दिवस के अवसर पर सभी पैंशनर्स के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्ध जीवन की कामना की।

सीडीओ उग्रसेन पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने भी पैंशनर्स दिवस के अवसर पर अपने विचार रखते हुए पैंशनर्स की समस्याओं के समयवद्ध निस्तारण पर जोर दिया। इस दौरान विभिन्न पैंशनर्स द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया।

पैंशनर्स दिवस के अवसर पर सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, पीडीडीआरडीए अजय कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक सूचना यतीश चन्द्र गुप्ता, सीवीओ केपी सिंह, डीएचओ एनएस भट्ट, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा शर्मा, एबीएसए एसपी सिंह, अन्य कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, पैंशनर्स महामंत्री मान सिंह सहित भारी संख्या में जनपदभर के पैंशनर्स आदि मौजूद थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *