एकलव्यम क्रिएशन के द्वारा 'काव्य कार्नर ' की एक और सफल अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी - ऑनलाइन क्रिएटिव मीट

एकलव्यम क्रिएशन के द्वारा ‘काव्य कार्नर ‘ की एक और सफल अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी – ऑनलाइन क्रिएटिव मीट

एकलव्यम क्रिएशन के द्वारा ‘काव्य कार्नर ‘ की एक और सफल अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी – ऑनलाइन क्रिएटिव मीट
दिनांक 28 मई, 2020 को एकलव्यम क्रिएशन के अंर्तगत ‘काव्य कार्नर’ के तत्वाधान में डिजिटल अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। ये काव्य कार्नर द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्रिएटिव मीट का 7वॉ भाग था इसमें साहित्य से जुड़े डॉ. सोहनलाल शीतल जी मथुरा से, वरिष्ठ कवि श्री ईश कुमार गंगानिया जी दिल्ली से, डॉ. यास्मीन मूमल मेरठ से, मेघना खन्ना जी दिल्ली से, श्री आशीष रंजन बिहार से, श्री राहुल सबरी राजस्थान से, श्री सहज सबरवाल जम्मू से, शायर सुल्तान दिल्ली से, श्री संस्कार सिंह काशी वाराणसी से और श्रीमती संध्या सरल दिल्ली से, श्री सोनित कुमार शामली उत्तर प्रदेश से, देश के विभिन्न राज्यों से शिरकत की। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री सोहनलाल शीतल जी रहे।

इसमें वरिष्ठ एवं नवांकुर कवियों और ग़ज़लकारों ने खूब महफिल सजाई। वरिष्ठ कवियों में श्री ईश कुमार गंगानिया, श्री सोहनलाल शीतल जी, यास्मीन मूमल जी व संन्ध्या सरल ने अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से नवांकुरों को प्रेरित करने वाली छाप छोड़ी। वहीं दूसरी ओर नवांकुरों ने काव्य की अपनी एक अलग छटा बिखेरी। यह ऑनलाइन क्रिएटिव मीट -7 सभी विधाओं जैसे मुक्तक, छन्द, कविताएं, दोहे, ग़ज़लें, नज़्में आदि से सराबोर रही। मंच का संचालन व संयोजन एकलव्यम क्रिएशन की संस्थापक, लेखिका व कवियित्री डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने बड़े आकर्षक अंदाज में किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने बेहद खूबसूरती से किया और काव्य कॉर्नर टीम की सदस्या आदरणीया शिल्पी चौहान ने गरिमापूर्ण अंदाज में सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्रिएटिव मीट का समापन किया। उन्होंने सभी को अवगत कराया की यह खूबसूरत श्रंखला उनके यूट्यूब चैनल काव्य कॉर्नर पर जल्दी प्रसारित होगी। यह सूचना सभी सहभागियों के लिए एक और आकर्षण का सबब रही।

निसंदेह यह कार्यक्रम सभी के लिए का एक अनूठा विस्मवरणीय आकर्षण रहा। काव्य कार्नर अपने लाइव इवेंट्स के साथ-साथ अब डिजिटल माध्यम से लोगो को सोशली कनेक्ट करने में बख़ूबी सफल रहा।

कोरोना काल में जहां लोकडाउन के चलते सोशल दूरियाँ बनाने को सभी मजबूर है वहीं काव्य कॉर्नर डिजिटल कनेक्शन स्थापित करते हुए ऑनलाइन काव्य गोष्ठियां का आयोजन कर रहा है |

About Kanhaiya Krishna

Check Also

अपने दम पर पहचान बनाने वाली Nayisha khan जल्द नज़र आएँगी Daisy Shah के साथ नए गाने में

Not Guilty फेम Nayisha khan बहुत जल्द बॉलीवुड अभिनेत्री Daisy Shah के साथ नए गाने …

बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग काली बिंदी हुआ रिलीज़

नई दिल्ली | बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का बहुप्रतीक्षित गाना काली बिंदी आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *