कास्टिंग काउच कड़वा सत्य, लेकिन सच्ची, मेहनत व टैलेंट से मिलेंगे सही काम : प्राची अधिकारी

संतोष यादव की रिपोर्ट :

नई दिल्ली : जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर दिए गए बयान ने एक नई बहस को जन्म दिया है। उनके बयान को लेकर सहमति-असहमति का नया विवाद खड़ा हो गया है। हालाँकि बाद में स्थिति को भाप सरोज खान इस मुद्दे को लेकर रक्षात्मक मूड में आ गई। बॉलीवुड से इतर टॉलीवुड में भी सरोज खान के बयान को लेकर दक्षिण भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री प्राची अधिकारी भी खफा हो गई।



प्राची ने कहा कि सरोज खान जैसी शख्सियत इस तरह का बयान देकर ऐसे कार्य करने के लिए महिलाओं को प्रेरित कर रही है। इस तरह एक हिसाब से वह वेश्यावृत्ति का सुझाव दे रही है। औरत तो वैसे ही रोज मरती है, टैलेंट के बल पर उसे काम मिले, इज्जत से खिलवाड़ जायज नही। अभिनेत्री प्राची अधिकारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शुरूआती दौर में मुझे भी लालच दी गई थी। एक डायरेक्टर था, वह मुझे एक बड़े प्रोड्यूसर एवं फाइनेंसर से मिलवाने ले गया। उसके पहले उस डायरेक्टर ने उससे मेरी शक्ल नाक नकशों की तारीफ की कि ऐश्वर्या जैसी आंखे है आदि आदि। वह बीएमडब्लू गाड़ी से आया और मुझे अठ्ठारह लाख देने के साथ पांच फिल्मों में कांट्रेक्ट का ऑफर दिया। बोला कि आप एक्सेप्ट कर ले, तो मेरा फ्यूचर बन जायेगा। मैंने उसे साफ मना किया और दो टूक कहा कि तू अपनी बहन को बेचकर अपनी ख्वाइस पूरी कर ले। मुझे नाम और काम चाहिए पैसा नही, जिस पर बॉलीवुड की कई चर्चित हीरोइनों के नाम लेकर वह बोला कि इतने पैसे तो क्या वह पांच लाख में ही मान जाती।



प्राची अधिकारी से इतर कई और नामी चेहरों ने भी सरोज खान के बयान को लेकर असहमति जताई है। सरोज खान को अपने इस बयान को लेकर खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। एक के बाद एक एक्ट्रेस भी कास्टिंग काउच के अपने एक्सपीरियंस को शेयर भी कर रहे है।

दरअसल महाराष्ट्र के सांगली में हुए एक कार्यक्रम में कास्टिंग काउच पर सरोज खान ने कहा था कि “बाबा आदम के ज़माने से ये चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। गवर्नमेंट करती है। गवर्नमेंट के लोग भी करते हैं। तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो। वो कम से कम रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती” हलाकि बाद में सरोज खान ने यह भी जोड़ा कि ये लड़की के ऊपर निर्भर करता है, कि वो अपने साथ क्या होने देना चाहती है। अगर उसके पास कला है तो वो अपने आप को क्यों बेचेगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Being Musical Records के बैनर तले बना Punjabi Song Kaali Bindi कल हो रहा है रिलीज़

Punjabi Song Kaali Bindi : Being Musical Records का बहुप्रतीक्षित Punjabi Song Kaali Bindi कल …

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *