एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, सीमा पर शुरू की फायरिंग, सेना के 6 जवान घायल

नई दिल्ली : मंगलवार तड़के सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर आतंकी शिवरों पर बमबारी कर 300 से ज्यादा सैनिकों को मौत की नींद सुला दी और इस तरह से 14 फ़रवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हमले का बदला ले लिया। इस कार्यवाही से जहाँ भारत में जश्न का माहौल है, पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्यवाही से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी है। पाकिस्तान द्वारा की जा रही फायरिंग में सेना के 6 जवानों के घायल होने की सुचना है।

जानकारी के मुताबिक LOC पर पाकिस्तान की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है, जिसमें भारतीय सेना के 6 जवानों के घायल होने की सुचना है।अखनूर सेक्टर में सेना के 6 जवान जख्मी हो गए हैं। पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग में दो घरों को नुकसान हुआ है। वहीँ पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

वहीँ सीमा पर जारी तनाव के बीच जिला प्रशासन ने राजौरी जिले ने 27 फरवरी को एलओसी से पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी सरकारी और पब्लिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को होने वाली 5वीं, 6वीं और 7वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *