सपा नेता आज़म खान के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुक़दमा, ये है पूरा मामला

लखनऊ : सपा के कद्दावर नेता आज़म खान की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले आज़म खान एक बारे फिर अपने एक बयान को लेकर मुश्किल में पड़ते नज़र आ रहे हैं। आरएसएस व शिया धर्मगुरु को बदनाम और भाजपा के कई नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरु कर दी है।

कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ दो दिन पहले अल्लामा जमीर नकवी ने तहरीर दी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि चार साल पहले सपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व मंत्री ने सरकारी लेटर पैड का गलत इस्तेमाल करके मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ असामाजिक वक्तव्य दिया था।

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई बड़े भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। आजम ने अपनी सरकार में सरकारी लेटर पैड का गलत उपयोग किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर लेकर आजम खां के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 और 505 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *