कटिहार : कोढ़ा में तलवार की धार पर मरीज का इलाज

तौक़ीर रज़ा की रिपोर्ट :

कटिहार : कटिहार में विज्ञान के युग में इलाज के नाम पर आस्था या अंधविश्वास का खेल सामने आया है ,जहाँ एक बाबा के द्वारा धाम लगा कर तलवार के धार पर चढ़ाकर कर हर बीमारी का इलाज होता है। अब वर्षो से चले आ रहे इस इलाज के परम्परा पर चिकित्सा विज्ञान को कही फिट नही बैठता है, पर आस्था के नाम पर यह खेल बदस्तूर जारी है।

कटिहार के कोढ़ा विधान सभा क्षेत्र के कोलासी भगत टोला में बाबा गेंदा लाल भगत अपने धाम में अजीबो-गरीब मन्त्र के सहारे अद्धभुत कारनामे के साथ हर उर्म के लोगो का हर तरीके के बीमारी ठीक करने का दावा करते है। बाबा के इस इलाज का तरीका कई वर्षो से चलता आ रहा है। सुदूर जंगल नुमा जंगल में रहने वाले बाबा के इस माँ चढ़ि धाम पर अब कटिहार के ही नही बल्कि दूर दराज से भी लोग पहुचने लगे है।

बाबा के दावे में कितना दम है ये तो फिलहाल परखना आसान नही है पर आस्था के नाम पर बाबा के दरवार में पहुचे भक्तो का कहना है की बाबा इसके लिए ना तो कोई तय पैसा लेता है ना ही कोई डिमांड रखता है। इसीलिए लोगो को इस स्थान पर और इलाज के इस तरीके पर आस्था बढ़ने लगा है।

कटिहार सदर अस्पताल में पदस्थापित सरकारी डॉक्टर डी ऍन पोद्दार कहते है की चिकित्सा विज्ञान में तो इस तरीके के उपचार का कोई आधार नही है। पर आस्था के नाम पर कुछ कहना विज्ञान के लिए बस की बात नही है। भारत विज्ञान के साथ -साथ आस्थाओ में विश्वास रखने वाले देशो में जाना जाता है, लेकिन ध्यान रखना होगा की आस्था के नाम पर अंधविश्वास हावी ना हो पाये ,जो बाद में बड़ा नुकसान के नाम पर सामने आ सकता है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *