ये हैं दबंग महिला IPS अधिकारी, सीएम को भी इनके सामने टेकने पड़े थे घुटने

नई दिल्ली : यूँ तो प्रशासनिक महकमें में नेताओं के शक्ति प्रदर्शन की छाप देखने को मिलती है, लेकिन कुछ ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी हैं और रहे हैं जिन्होंने इन नेताओं की एक न सुनी और समय आने पर ऐसे नेताओं की हवा टाइट कर दी। आज हम आपको एक ऐसे महिला IPS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है। इस महिला IPS अधिकारी के दबंगई के किस्से आम हैं। कहा जाता है कि एक बार इस लेडी सिंघम ने बीजेपी के एक कद्दावर नेता को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था।

इस दबंग महिला IPS अधिकारी का नाम है सोनिया नारंग। सोनिया अपनी 13 साल की नौकरी में कर्नाटक के कई बड़े शहरों में तैनात रहीं। इस दौरान वह जहां भी गईं, अपराधियों को भागने पर मजबूर कर दिया। साल 2006 में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के 2 कद्दावर नेता आपस में भिड़ गए थे, तब IPS सोनिया ने बीजेपी के नेता रेनुकाचार्य को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था।

हालांकि, बाद में यही नेता (रेनुकाचार्य) मंत्री भी बने थे। उस वक्त सोनिया देवनगिरि जिले की एसपी थीं। उन्हें कई बार सम्मान मिल चुका है। सोनिया कर्नाटक कैडर की 2002 बैच की कैडर थीं। सिलेक्ट होने के बाद उनका करियर 2004 में शुरू हुआ।

उस समय के तत्कालीन CM सिद्दारमैया ने IPS सोनिया का नाम 16 करोड़ के खदान घोटाले में लिया, तो राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गया था। सीएम ने विधानसभा में घोटाले से जुड़े अधिकारियों के नाम उजागर किए थे। उनमें एक नाम सोनिया नारंग का भी था। उन्होंने मुख्यमंत्री के आरोपों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा, मेरी अंतरात्मा साफ है आप चाहें तो किसी भी तरह की जांच करा लें, मैं इस आरोप का न सिर्फ खंडन करती हूं बल्कि, इसका कानूनी तरीके से हर स्तर पर विरोध करूंगी। सोनिया ने उस वक्त मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने जब उनका नाम लिया था तो वहां के लोगों ने भी अपने अफसर पर आरोप लगाने के लिए सीएम का विरोध किया था।

फिलहाल वे नेशनल इन्वेस्टीगेसन एजेंसी (NIA) में बतौर SP के रूप में पोस्टेड हैं। इससे पहले वे सीआईडी में डीआईजी थीं। वह पंजाब यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में 1999 की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उनको पहली पोस्टिंग कर्नाटक के गुलबर्ग में मिली थी। उनके पिता भी एक प्रशासनिक अफसर थे। सोनिया नारंग के पति गणेश नारंग भी बिहार कैडर के IPS हैं। अपने 13 साल के करियर में वो जहां भी रही दंबगई की तरह प्रशासनिक पद संभाला।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *