राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर जिले में जिलाधिकारी के रवैये से नाराज जिले भर के लेखपालो ने एकजुट होकर जिलाधिकारी के आदेश के खिलाफ सरकारी कार्यो का बहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारम्भ कर दिया है और मागे न माने जाने तक सरकारी कार्यो का बहिष्कार जारी रखते हुए हड़ताल भी जारी रखने की बात कर रहे है ।
आपको बतादे कि पिछले 30 मई को डी यम द्वारा जिले के 11 लेखपालो का स्थानांतरण कर दिया था जिसे शासनादेश का उलन्घन मानते हुए लेखपालो ने डी यम से मुलाक़ात कर अपनी बात रखा लेकिन डी यम के द्वारा सटीक जबाब न मिलने से नाराज लेखपालो ने डी यम के मनमानी रवैये से नाराज होकर सरकारी कामकाज का वहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारम्भ कर दिया है। लेखपालो की माने तो किसी भी पदाधिकारी का दो वर्ष पूर्ण हुए बगैर स्थानांतरण नही हो सकता है लेकिन डी यम ने मनमानी तरीके से शाशनादेश का उलन्घन करते हुए 6 पदाधिकारियो का भी स्थानांतरण कर दिया जिसके विरोध में जिले भर के लेखपालो ने एकजुट होकर नयी तहसील भवन में सरकारी कार्यो को ठप रखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है साथ ही साथ जिले के 46 लेखपालो के ट्रांसफर की स्वीकृत होने के बाद भी डी यम नही कर रहे है जिससे नाराज लेखपालो ने डी यम के ऊपर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारम्भ कर दिया है ।