रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट
सीतामढ़ी। शनिवार को कोइरौना थाना क्षेत्र निवासी एक 22 वर्षीय युवक ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से दब गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज हेतु उसे इलाहाबाद स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां खबर लिखे जाने तक उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
बता दें कि शनिवार दोपहर करीब 1 बजे कोइरौना थाना क्षेत्र के खरगापुर ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव का पुत्र जितेंद्र कुमार थाना क्षेत्र के ही बेरवांपहाड़पुर गांव में जेसीबी मशीन के साथ मिट्टी ढो रहे अपने ट्रैक्टर के चालक को खाना लेकर गया था। अपने ट्रैक्टर ड्राइवर को खाना देकर वह मिट्टी खुदाई कर रही जेसीबी मशीन के समीप खड़ा था। इस दौरान मस्ती मस्ती में मिट्टी ढो रहे उसके गांव के ट्रैक्टर चालक ने उससे हेलमेट मांग लिया और पहनकर ट्रैक्टर चलाने लगा। अचानक जितेंद्र घर जाने को बोल अपने पड़ौसी के ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर पर चढ़कर अपना हेलमेट मांगने लगा। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह पहिया के जद में आ गया। और गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजन स्थानीय चिकित्सालय से विफल होने के बाद इलाहाबाद स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराए। देर शाम तक जितेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई थी।