बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर सब स्टेशन का किया घेराव

जमीर अंसारी की रिपोर्ट

सोनभद्र। विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण पांच दिन से डाला व आसपास के इलाके रहे अऺधेरे में, ईद के त्योहार में भी नहीं मिल पाई बिजली|

व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में बिजली की बदहाल व्यवस्था पर डाला सब स्टेशन का घेराव किया गया|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सायं तेज आंधी व पानी की वजह बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गया, जिसकी वजह से डाला बाजार, अघोर सेवा सदन,क्रशर प्लाऺट, डाला बारी, कोटा खास, जवारीडाण, बग्घानाला, तेलगुडवा ,परासपानी आदि समेत लगभग पचास हजार की आबादी पांच दिन से अंधेरे में रहने को मजबुर हैं , बिजली व्यवस्था फेल होनो की वजह से पानी की समस्या से इस भिसण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। यहां तक की शनिवार को ईद के त्योहार पर भी लोगों को बिजली, पानी की समस्या से जूझना पड़ा लोगों के अन्दर बिजली विभाग के खिलाफ अत्यधिक जन आक्रोश हैं, विभाग का आलम यह है की आई आंधी से लगभग डेढ़ दर्जन पोल धराशाही हो गए हैं , विभाग द्वारा इस पांच दिन में मात्र दो-चार पोल ही ठीक हो पाया है। मात्र तीन सऺबिदा कर्मी व एक लाइन मैंन के सहारे पांच दिन से काम चल रहा हैं , विभाग की पुरी तरह लापरवाही पूर्णतया प्रतित होती हैं।

वहीं नगर में पांच दिन से समस्या से जुझ रहे लोगों ने डाला हाइडिल में जाकर बिजली के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में दर्जनो लोगों ने विरोध जताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए,साथ ही बिजली विभाग को चौबीस घंटे मे बिजली व्यवस्था दुरुस्त न होने पर बडे़ आऺदोलन करने की चेतावनी दी|

इस दौरान डा0 राकेश सिंह,शिव कुमार, संतोष कुमार बबलू, गुड्डड पटेल, अरुण मिश्रा, लल्लन मौर्या,मनोज भारती,राजू,संजय मित्तल,मनिश मित्तल, अफजल बेग, दीपू सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे|

इस सन्दर्भ में विद्युत विभाग के एसडीओ विवेक चौहान ने बताया हमारी टीम दिन रात मेहनत कर रही ही,भारी समस्या को देखते हुए अन्य जगहो से संविदाकार लाइन मैन बुला लिए गए है,विद्युत व्यवस्था देर रात हर हाल में बहाल कर ली जाएगी|

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *