संतोष मिश्र की रिपोर्ट
बहराइच ब्यूरो। थाना रूपइडीहा अंतर्गत रामकुमार सोनी पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी वीरपुर की ज्वेलरी की दुकान हाईवे के किनारे गांव के निकट स्थित है। सपरिवार वहीं रहते भी हैं। शनिवार की बीती रात जब सभी लोग बाहर के कमरे में सोये हुये थे तभी पीछे से दीवाल फांदकर अज्ञात चोर अंदर घुस आये और रोशनदान तोड़कर कमरों को खंगालना शुरू कर दिया तभी खट पट की आवाज सुनकर रामकुमार सोनी की नींद खुल गयी। मकान मालिक के जागने पर चोर चोरी में असफल होकर छत के रास्ते भाग लिये। बताते चलें की इससे पूर्व भी रामकुमार सोनी के यहाँ चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था। उस समय भी परिवार के सदस्यों के जग जाने से चोर चोरी करने में असफल रहे थे। पुलिस उस घटना का भी खुलासा नहीं कर सकी थी। फिलहाल पीड़ित द्वारा इस घटना की सूचना चौकी व थाने में दे दी गयी है। मौके पर पुलिस ने निरीक्षण कर घटना की जांच शुरू कर दिया है। जबकि इस प्रकार की दूसरी घटना से परिवार सहमा हुआ है।