भदोही में सड़क हादसा,कालीन व्यवसायी की मौत,शोक में डूबी कालीन नगरी

 

शेरु दूबे की रिपोर्ट

भदोही जिले के शहर कोतवाली अन्तर्गत भदोही-औराई मार्ग के सर्रोई बाजार के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक कालीन व्यवसायी की मौत हो गई। जबकि उनका छोटा भाई इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। कालीन व्यवसायी के मौत की खबर सुनते ही कालीन कारोबारियों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोग उनके आवास हरिरामपुर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार  मूल रूप से बिकानेर निवासी स्व. सत्य नारायण हर्ष लगभग 4 दशक पूर्व भदोही कोतवाली क्षेत्र के हरिरामपुर गांव में बस गये। यहां उन्होने कालीन का व्यवसाय शुरू किया। स्व. सत्य नारायण हर्ष बिकानेर हैण्डिक्राफ्ट एक्सपोर्ट के नाम से कालीन कंपनी खोली। तथा वे एक बड़े कालीन व्यवसायी के रूप में जाने जाते थे। बीती रात लगभग 11ः30 बजे स्व. सत्य नारायण हर्ष के दो पुत्र भरत हर्ष उर्फ बड़ोर तथा छोटा भाई अश्विनी हर्ष उर्फ छटोर। दोनो भाई बाइक से सर्रोई स्थित कालीन कारखाने से लौट रहे थे। बताया जाता है कि एक बैंक के मैनेजर सेवानिवृत्ति हुए थे। इसी को लेकर सर्रोई स्थित कालीन कारखाने में विदाई समारोह के खुशी में भोज का आयोजन किया गया था। दोनो भाई रात करीब 11ः30 बजे इसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। जैसे ही वह बाजार के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से भरत वर्ष उर्फ बडोर 45 वर्ष की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे अश्विनी हर्ष उर्फ छटोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टत हेतु भेज दिया। कालीन व्यवसायी भरत हर्ष उर्फ बडोर के मौत की खबर मिलते ही कालीन व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गई। हरिरामपुर स्थित कालीन व्यवसायी के घर पहुंचकर लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगो में जाबिर बाबू अंसारी, अमज़द अहमद, राकेश उर्फ पप्पू तिवारी, खुर्शीद अहमद, विमल धर दुबे, राजनारायण पुरोहित, तन्नू खां, सत्य प्रकाश बिंद, हाजी इरशाद आदि मौजूद रहें।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *