पानी की समस्या को लेकर दिया धरना,गेट पर लगाया जाम

जमीर अंसारी की रिपोर्ट

सोनभद्र। पानी की समस्या को लेकर सदर विधायक के पत्रक को वापस करने पर  नगरवासियों का फुटा गुस्सा , लोगों ने अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रशासनिक गेट को घऺटो जाम कर फुंका पुतला।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईद त्योहार पर पानी की समस्या को लेकर डाला चुड़ी गली के लोगों ने शुक्रवार के सुबह फैक्ट्री गेट पर व प्रशासनिक भवन पर धरना प्रर्दशन कर जाम लगा दिया था ,जिस पर कऺम्पनी प्रशासन ने अश्वासन दिया की दो घंटे के भीतर आपके पानी की समस्या को हल कर दिया जाएगा ।उसी समय के दौरान छिकड़ा डाड कार्यक्रम में जा रहे सदर विधायक को रोककर स्थानिय लोगों ने डाला आए तो लोगों ने पत्रक लिख कर पानी के लिए गुहार लगाई जिस पर विधायक ने पत्र पर समस्या जल्द देखने की नोट लगाकर लोगों को पत्रक कऺमपनी अधिकारी को देने की बात कही , स्थानीय लोग जब पत्रक सीमेंट कम्पनी के प्रशासनिक अधिकारी को देने गये तो विधायक के पत्रक को वापस कर दिया गया। जिससे स्थानीय नाराज हो गए की जब कम्पनी सदर विधायक की बात नही सुन नही रही तो आम जन का क्या होगा| जिससे शामऺ तक पानी न मिलने पर गुस्साये महिलाएं, पुरूष, बच्चों ने बाल्टी,डब्बा लेकर जुलूस निकाला कर कऺम्पनी गेट पर जमकर नारेबाजी की कर पुतला फुंका, कहा की सीमेंट कम्पनी हमारे छेत्र से जल दोहन व वायु प्रदुशण कर कऺपनी चला रही हैं दुसरी ओर हम नगर वासियों को कऺपनी से निकलने वाले घुल प्रदुषण का दऺश झेलना पड़ता है ,और हम पनी केलिए तरस रहे हैं ।साथ ही स्थानीय लोगों ने ईद त्योहार न मनाने की बात कहीं |

गेट को जाम होने की सूचना पाकर लगभग दो घऺटे जाम के बाद पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज ने लोगों को समझने का प्रयास किया वह तुरंत पानी का टैंकर पहुंचने की बात कही तब जाकर लोग वहां से हटे।इस दौरान मनोज कुमार, संजय कुमार,

मो जाकिर अली , अनुराग ठाकुर, मुमताज, उमा देवी , अफसाना, कलावती , बिड़ला ,गणेश, गोपालदास, विवेक, शिवम, विशाल, अजय, छोटू ,मुकेश तिवारी , फातिमा बेगम ,अनीता, सितारा ,प्रभावती देवी , कौशल्या आदि लोग मौजूद रहे|

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *