शेरु दूबे की रिपोर्ट
भदोही गोपीगंज नगर् के मिर्जापुर रोड स्थित गणेश मंदिर के सामने खुले मेनहोल में बीती रात बछड़ा गिर गया और मेनहोल सकरा होने से बाहर नही निकल पाया जिससे उसकी मौत हो गई।सुबह जब लोगो की निगाह पड़ी तो पालिका प्रशासन को अवगत कराएं।सफाईकर्मियों ने एक घण्टे प्रयास करके मेनहोल में फंसे बछड़े को किसी प्रकार निकाला।वही इस मंजर को देख रहे नागरिको ने पालिका और ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि अभी हाल में ही नाले का निर्माण हुवा है और कई स्थानों पर ठेकेदार ढक्कन नही लगाया है अगर ढक्कन लगा होता तो एक बेजुबान की जान नही जाती। एक तरफ प्रदेश सरकार जहा इन बेजुबानों के लिए तमाम सुरक्छा और व्यवस्था दे रहा है जिसमे अरबो खरबो रुपये खर्च किये जा रहे है वही उदासीन पालिका के लापरवाही से आज एक बेजुबान मवेशी काल के गाल में समा गया।