जमीर अंसारी की रिपोर्ट
सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के बरहमोरी बालू साइट से कोन विंढमगंज दुद्धी होकर जाने वाले ओवरलोडेड ट्रकों को आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोक दिया।बताते चलें कि नगवा ब्लॉक के बरहमोरी में सोन नदी में बालू साइट से लगातार ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से 2012 में निर्मित कोटा कनहर नदी पर बने पुल के दो पिलरों में दरार आ जाने के कारण उक्त पुल पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है तथा जिला प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है ,जिसके कारण क्षेत्र में ईंट गिट्टी सीमेंट व दिनचर्या की खाद्य वस्तुऐं भी दुद्धी विंढमगंज मार्ग से होकर 60 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर लाना पड़ रहा है,जिससे क्षेत्र में महंगाई बढ़ गई है।कनहर पुल के बन्द हो जाने के बाद बालू ठेकेदार द्वारा ओवरलोडेड ट्रकों को वाया कोन विंढमगंज दुद्धी कर रास्ते निकलवाया जाने लगा।लगातार ओवर लोडेड ट्रकों को पार होते देख आज भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष शशांक शेखर मिश्र व जिलाउपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता के नेतृत्व में कोन में ही सारे ट्रकों को रोक कर ओवरलोडिंग बन्द कराने की मांग करने लगे।भाजपा मंडल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा ने कहा कि ठीकेदार द्वारा परमिट पर अंकित मात्रा से अधिक बालू देकर जा राजस्व को हानि पहुंचाई जा रही है वहीं ओभरलोड व पानी युक्त गाड़िया चलने से जिस तरह कोटा मार्ग की धज्जियां उड़ी है उसी तरह से रोगही से कोन की भी सड़क भी खराब हो जाएगी तथा पाण्डु नदी पर रोरवा में 1980 में बने पुल को भी टूटने की संभावना है जिससे कोन उत्तर प्रदेश के नक्शे से अलग हो जाएगा।भाजपाइयों ने किसी कीमत पर ओभर लोड बालू नही चलने देने का एलान किया है,समाचार लिखे जाने तक भाजपाइयों ने दर्जनों ओवरलोड ट्रकों को कोन के पास खड़ा करवा कर एआरटीओ को सूचित कर दिया है।अब देखना ये है कि अपनी ही सरकार में सिस्टम की खिलाफत कर रहे भाजपाइयों के बात पर एआरटीओ मौके पर पहुंचते हैं या नहीं। इस मौके पर,शुशील चतुर्वेदी, सन्तोष,अवधेश,
ओमप्रकाश,नन्दलाल,आदि दर्जनों भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।