राजेश यादव की रिपोर्ट
रायबरेलीः-भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत एक चैपाल का आयोजन देदौर ग्राम में किया गया।भाजपा के चैपाल कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अनुभव कक्कड़ ने कहा कि इन चैपालों के पीछे केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा यह है कि गांव कस्बे के लोगो को आ रही समस्याओं का निवारण उनके द्वार पर हो।इसके निमित सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है।श्री कक्कड़ ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से भी लोगो को अवगत कराया और उसका लाभ कैसे लिया जाए इस समंध में भी प्रकाश डाला।ग्राम वासियों को खुले में शौच न जाने के लिए शपथ भी दिलाई गई।चैपाल का आयोजन स्वप्नील पटेल,सतीश पटेल ने किया।इस मौके पर देवी सहाय त्रिवेदी, प्रेम पांडेय,दिनेश चैधरी, एस डी ओ विधुत,स्वास्थ केंद्र इंचार्ज,ऐ डी ओ पंचायत आदि अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।