संतोष मिश्र की रिपोर्ट
बहराइच ब्यूरो। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठजनो ने कांग्रेस भवन के मुख्य गेट पर बूंदी व पूड़ी-सब्जी आदि प्रसाद का वितरण किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर पहली बार प्रसाद आदि का वितरण कर कांग्रेसजनो ने नये जोश के साथ एक नई पहल की। जिससे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओें मे नया जोश उत्पन्न हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठजनो के इस कदम से जहां लोगो में पार्टी की नई सोच व प्रयास की सराहना की गई। वही कांग्रेसियो मेें नया जोश व उत्साह उत्पन्न कर गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गांधी के जन्मदिवस पर पूर्व की भांति आयोजनो के अलग हटकर एक नई परम्परा शुरू करने पर कांग्रेसियों मे भी काफी उत्साह रहा और प्रसाद वितरण के दौरान सभी धर्मो के लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर कांग्रेसियो के मनोबल को अधिक बढ़ा दिया।
कांग्रेस भवन पर लगे प्रसाद वितरण स्टाल के दौरान महासचिव रवि श्रीवास्तव, जे0पी0 मिश्रा, सुरेश अग्रवाल, रवि श्रीवास्तव (युवा कांग्रेस कमेटी), मुकुन्द जी शुक्ल ‘शेरा’, शेख जकरिया, अमरनाथ शुक्ला, लाल बहादुर शास़्त्री, शरीफ बाबू, शहनवाज, हलीम, प्रवीन पाण्डेय, अंशुल, सरिता चैधरी, अनादि मिश्रा, उत्कर्ष गुप्ता, विनय सिंह, भगतराम मिश्रा, धर्मेन्द्र, गीता सिंह, इन्दु सिंह, राजू सहित काफी संख्या मे कांग्रेसजन व क्षेत्रीय दुकानदार मौजूद रहे।