राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्राथमिकता कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र ने सांथा विकास खण्ड ग्राम सभा लोहरौली मिश्र परिषदीय विद्यालय के परिसर मेें ग्रामवासियो की उपस्थिति में देर शाम चैपाल लगाकर सरकार की योजनाओ एवं उनकेे नीतियो के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा ग्रामवासियो की समस्याए सुनी गई और समस्याओ के निराकरण के लिए उन्हे आश्वासन दिया गया। रात्रि चैपाल में उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनके योजनाओ की जानकारी जन-जन तक पहुॅचे और यदि किसी प्रकार का संदेह आम जनमानस को हो तो वह चैपाल मेें बेहिचक अपने सवालो के माध्यम से उपस्थित अधिकारियो एवं पार्टी के नेताओ द्वारा जानकारी ले सकते है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा को देखिए इस तपिश भरी गर्मी में चैपाल देर शाम 5 बजे के बाद गांव में आयोजित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिससे जो भी ग्रामवासी या आम जनमानस रोजी रोजगार से जुड़े है और जब वह अपने दैनिक दिनचर्या से फुरसत मिलता है उसके बाद वह चैपाल में पहुचकर बिना जल्दबाजी के समय देकर जानकारी ले सकते है। पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को चलाकर आम जनमानस से जुड़े समस्याओ से निजात दिलाने के लिए विकास कार्यो का कार्य किया है तथा योजनाओ का लाभ सीधा पात्र लाभार्थियो को मिला ऐसी व्यवस्था को बनाया है। उन्होने कहा कि जब कोई अच्छा कार्य होता है तो आलोचना भी होती है लेकिन इसकी तुलना ग्रामवासियो एवं चौपाल मे आये आम जनता से करवाये ।