साजिद अंसारी और अनिल सिंह की रिपोर्ट :
मिर्ज़ापुर : जनपद के पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में शनिवार को दोपहर में नज फाउंडेशन की तरफ से कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें शामिल नक्सल प्रभावित गांवों के बेरोजगार ढाई दर्जन नवयुवकों में से तेरह युवकों का चयन रोजगार प्रशिक्षण के लिए किया गया। इन युवकों को तीन महीने का प्रशिक्षण दिल्ली स्थित नज फाउंडेशन के गुरुकुल में दिया जाएगा।
बंगलौर की संस्था नज फाउंडेशन के सदस्य श्रीराम ने बताया कि प्लंबर एवं रिटेल सेल्स से संबंधित 90 दिन का रोजगारपरक नि:शुल्क प्रशिक्षण बंगलुरु और दिल्ली में दिया जाएगा। ट्रेनिंग के उपरान्त विद्यार्थी को निश्चित रोजगार मिलेगा। बेंगलुरु तथा दिल्ली में ट्रेनिंग के दौरान भोजन,आवास आदि की व्यवस्था पूर्ण तरह से फाउंडेशन करेगी। प्रशिक्षण के उपरांत नवयुवकों को बेंगलुरु एवं दिल्ली शहर में प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलावाई जाएगी।
बताया कि नौकरी के समय आवासीय व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाएगी। कार्यशाला में कार्यक्रम 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की उम्र के 26 युवक शामिल हुए थे, जो आठवीं व बारहवीं पास थे। इसमें से 13 नव युवकों को चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को बेंगलुरु एवं दिल्ली जाने का ट्रेन किराया रिजर्वेशन नज फाउंडेशन संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। इस मौके पर सीओ नक्सल केपी सिंह, सर्विलांस प्रभारी विश्वज्योति राय और नक्सल सेल प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम बहादुर आदि थे।