राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
वाराणसी आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल सोमवार को तोफापुर आवास पर जाकर शहीद रमेश यादव के ढाई वर्षीय इकलौता संतान पुत्र आयुष यादव को एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व सहकारी बैंक के निदेशक डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि आर्थिक सहयोग बहुत मायने नहीं रखता। वाराणसी की जनता को शहीद के माता पिता का सार्वजनिक तौर पर सम्मान करना चाहिए। उन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया, जिसने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सरहद पर युद्ध में प्राण गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को भी भारतीय सेना के जवान की तरह शहीद का दर्जा मिलना चाहिए और इस अवसर उपस्थित विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मांग किया कि शहीद रमेश यादव की प्रतिमा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय के पास स्थिति तिराहे पर स्थापित किया जाए जिससे रमेश यादव सदैव वाराणसी तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों के दिलों में बने रहे ताकि देश प्रेम की भावना बनी रहे। इस मौके पर प्रधान गण गोपाल यादव अनिल पटेल अशोक सिंह विनोद सिंह राजन सिंह, पूर्व उप प्रमुख आलोक पांडे शिवपूजन सिंह, जय श्री यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल पटेल संजीव सिंह मोहम्मद इरशाद भोला पूर्व प्रधान जग नारायण पटेल मोहम्मद अनवर के साथ आराजी लाइन खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह चिरईगांव खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना जेईएमआई वंश नारायण यादव आदि लोग उपस्थित रहे।