चन्दौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पहल पर चन्दौली पुलिस तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत प्रत्येक बुधवार को थाना नौगढ़ तथा शहाबगंज क्षेत्र जनपद चन्दौली में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है तथा आपरेशन हेतु चयनित मरीजों का निःशुल्क आपरेशन आर0के0नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में डा0 आर0 के0 ओझा के देखरेख में कराया जाता है। उसी क्रम में बुद्धवार को आर0के0 नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा आपरेशन हेतु चयनित 15 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ तथा चश्मा वितरित किया गया तथा आज लगाये लगाये गये नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 362 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से नेत्र परीक्षण के उपरान्त 155 मरीजों को आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। साथ ही विगत दिनों पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए वीर जवानों के आत्मा की शान्ति हेतु मौन धारण किया गया।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …