YES BANK Crisis
YES BANK Crisis

YES BANK Crisis : राणा कपूर पर कसा शिकंजा, बेटी के उड़ान पर लगी रोक

YES BANK Crisis : राणा कपूर पर कसा शिकंजा, बेटी के उड़ान पर लगी रोक

नई दिल्ली : देश की प्राइवेट सेक्टर की बैंक यस बैंक (YES BANK) के खिलाफ आरबीआई द्वारा उठाये गए कदम के बाद एक तरफ जहाँ इस बैंक के खाताधारकों की मुश्किलें (YES BANK Crisis) बढ़ गई है, वहीँ अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बैंक के संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) से पहले कई घंटे पूछताछ की, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से कोर्ट ने 11 मार्च तक के लिए राणा कपूर को ईडी की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीँ राणा कपुर के परिवार से जुड़े सदस्यों पर भी ED ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

YES BANK Crisis : लंदन जा रही राणा कपूर की बेटी को रोका गया

आज राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर (Roshni Kapoor) को मुंबई हवाईअड्डे (Mumbai Airport) पर उस वक्त रोक लिया गया, जब वो ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) के विमान से लंदन जा रही थी। आपको बता दें कि ईडी ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और उनके परिवार सहित उनकी पत्नी बिंदू कपूर, बेटियों राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस ( Look out circular) जारी कर रखा है।

RBI ने YES BANK के खातधारकों को किया आश्वस्त

इधर यस बैंक पर छाए संकट के बीच खाताधारकों की जमा राशि डूबने से जुड़ी खबरों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (Reservae Bank of India) ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। आरबीआई ने एक वक्तव्य में कहा है कि कुछ बैंकों की जमा राशियों की सुरक्षा के बारे में मीडिया के कुछ वर्गों में चिंता जताई गई है, यह चिंता त्रुटिपूर्ण विश्लेषण पर आधारित है। आरबीआई सभी बैंकों पर कड़ी नजर रखता है और जमाकर्ताओं को आश्वस्त करता है कि किसी भी बैंक में उनकी जमा राशि सुरक्षित है और कोई चिंता की बात नहीं है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Being Musical Records के बैनर तले बना Punjabi Song Kaali Bindi कल हो रहा है रिलीज़

Punjabi Song Kaali Bindi : Being Musical Records का बहुप्रतीक्षित Punjabi Song Kaali Bindi कल …

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *