रिप्रोर्ट प्रवीण मिश्रा अनिल सोनी
श्रावस्ती /प्रदेश सरकार किसानो के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है इसलिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि विभिन्न विभागों के माध्यम से किसानो के हित में संचालित सभी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाए ताकि किसान भाई वैज्ञानिक विधि से खेती करके अनाज का बेहतर उत्पादन करके खुशहाल हो सकें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।
उक्त निर्देश कलेक्टेªट सभागार में आयोजित किसान दिवस में जिले के दूर दराज क्षे़त्रों से आये किसानो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिया है।
पूर्व किसान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई तथा उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया।बैठक में किसानों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बलरामपुर चीनी मिल तथा बहराइच चीनी मिल में विक्रय पर्ची नही दी जाती जिस पर पर्ची न देने का कारण जाना जिस पर वंही पर बहराइच गन्ना सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि गन्ना खरीद की गति में तेजी लावें। किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि गेंहू खरीद की गति धीमी है तथा भुगतान की स्थित भी लम्बित है, जिस पर वंही पर उपस्थित जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि खरीद तेजी से करायें तथा किसानों का पैसा एक सप्ताह के अन्दर भेजना सुनिश्चित करें, अभी तक कितने किसानों से गेंहू खरीदा गया है तथा कितना भुगतान लम्बित है का ब्यौरा तलब किया।
बैठक में कृषि, सिचाई/नहर, नलकूप, जल निगम, उद्यान, विद्युत, बैंक एवं भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उनके विभाग द्वारा किसानों के हित में जिन-जिन योजनाओं का संचालन किया जाता है उन योजनाओं का लाभ जिले के हर पात्र किसान को बिना भेदभाव के पारदर्शिता के साथ उन तक पहुॅचाया जाना चाहिए ताकि कोई भी पात्र किसान सरकार की योजनाओं से वंचित न रह जाए।
बैठक का संचालन उप निदेशक कृषि जसपाल ने किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश कुमार, ए-आर को0आपरेटिव आर0के0 शुक्ला, सहित किसान बन्धु उपस्थित रहे।