रिपोर्ट-सूरजपाल यादव
मुंबई अँधेरी पूर्व स्थित विशाल हाल में एस एन यादव द्वारा संपादित ‘यदु यादव कोश’ परिचय पत्रिका की तरफ से मेघावी छात्रों का स्वागत व सम्मान किया गया । बतादें कि यादव समाज की पारिवारिक पुस्तक यदु यादव कोश की तरफ से हर वर्ष यादव समाज के मेधावी छात्रों का सत्कार किया गया जिसमें १०वीं , १२ वीं स्नातक , परास्नातक , आईटी , इंजीनियरिंग आदि के करीब ५० बच्चों को प्रसस्ति-पत्र , सम्मान-चिन्ह , मेडल , पुष्षगुच्छ देकर किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा मुम्बई अध्यक्ष व नगरसेवक सुनील यादव ने कहा कि इन्होंने उन्नतीस सालों से भाजपा के लिए समर्पित हैं, भाजपा का कार्यकर्ता या तो चुनाव जीतता है या हारकर बहुत कुछ सीखता है , सुनील यादव ने आगे कहा की हमसब भारत माता की संतान हैं । इस अवसर पर उपस्थित समारोह अध्यक्ष डॉ. दृगेश यादव ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रतिभा कोई माँ के गर्भ से सीखकर कोई नही पैदा होता है बल्कि सब कुछ जन्म के बाद ही सीखता है । प्रत्येक बच्चे के भीतर अल्बर्ट आइंस्टीन की जैसी प्रतिभा छुपी हुई है उस प्रतिभा को निखारने की जरूरत है । यदुवंशम नेता अजय यादव ने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं यहीं बच्चे वैज्ञानिक , प्रशानिक अधिकारी , डॉक्टर , अभियंता बनते हैं । इन बच्चों का सहयोग इनकी तरफ से हमेशा रहेगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरसेवक सुनील यादव , डॉ. के एस यादव, डॉ. दृगेश यादव, यदुवंशम नेता अजय यादव , लल्लन यादव , जर्नादन यादव , वीररस गायक चंद्रजीत यादव , संतोष कुमार ‘निराला’ , संतोष यादव ‘मधुर’ , अवधूत राम विद्यालय के स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र यादव , सभाजीत यादव , एस. आर. यादव , दयाशंकर यादव , खुशी एंटरप्राइज के धर्मेंद यादव , सूरज लोक समाचारपत्र के संपादक आचार्य सूरजपाल यादव , उत्तर यादव युवा संघ के रा. कोषाध्यक्ष लालमणि यादव , धडक कामगार नेता झुल्लुर यादव , विश्व यादव संघ के अध्यक्ष मोतीलाल यादव , धर्मेंद्र यादव , जे पी यादव , सुरेंद्र यादव , राजेश यादव ( साकीनाका ) रामबचन यादव , यादव इंजिनयरिंग के निदेशक राजकुमार यादव , सुरेश यादव , सुक्खू यादव , ईश्वरदेव यादव , लालमन यादव , रामजीवन यादव , अमरपाल यादव , विजय यादव , सेवालाल यादव , जगदीश यादव , लालमन यादव , सत्यपाल यादव , रामलखन यादव , एम पी यादव , राधेमोहन यादव , शिवनारायण , बृजेश यादव , झुल्लूर यादव , राजेश यादव , शिवशंकर यादव , विनोद यादव , जटाशंकर डी यादव , एडवोकेट जयराम यादव , डॉ शैलेश यादव , मानिकचंद यादव , लालबहादुर यादव , शिव मेडिकल लालबहादुर यादव , सरबजीत यादव , दिलीप यादव , डॉ रामनरेश यादव , संतोष यादव , टी के यादव , लक्ष्मी शंकर यादव , बृजेश यादव , दयाशंकर यादव , कन्हैया यादव , जयहिंद यादव , एम पी यादव , बी. एल. यादव , मोतीलाल यादव ( धारावी ) अरविंद वासुदेव यादव , कैलाश यादव , फोटोग्राफर शिवम भरत यादव , मिठाई लाल यादव , राममिलन यादव , कैलाश यादव , साहेबलाल यादव , रमाशंकर यादव , प्रवीण यादव , चंदन यादव , फोटोग्राफर बद्री यादव , परमा यादव आदि भारी संख्या में छात्रों व उनके माता-पिता उपस्थित थे । इस अवसर पर गायक संतोष यादव ‘मधुर’ अपनी गायकी से श्रोताओं के आंखों में आँसू ला दिए । मंच का संचालन मुस्कान पत्रिका के संपादक लल्लन यादव ने किया । आभार ‘यदु यादव कोश’ पत्रिका के संपादक एस एन यादव ने किया । मंच संचालन में सहयोग उ.या.युवा संघ के कोर कमेटी सदस्य व कार्यक्रम नियोजन समिति के अध्यक्ष व यदु यादव कोश के सहयोगी सभाजीत यादव ने क़िया ।