प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
श्रावस्ती /देश एवं प्रदेश के विकास का रास्ता गावं के पगडंडियों से होकर जाता है, गांव से लेकर कस्बो और नगरों में जो भी निर्माणाधीन विकास कार्य कराये जाते हैं वह सब श्रमिकों के बल पर ही पूरे होते हैं इसलिए कोई भी निर्माणाधीन विकास कार्य श्रमिको के बिना पूरा नही किया जा सकता है इसलिए श्रमिकों की हर समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाय और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निराकरण भी किया जाय ताकि इन श्रमिकों को इधर उधर भटकना न पड़े।उक्त विचार विकासखण्ड सिरसिया मुख्यालय पर ही स्थित जूनियर स्कूल में सद्भावना संस्था द्वारा आयोजित ऐतिहासिक जन जागरण श्रमिक चैपाल में श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने व्यक्त किया। उन्होने जोर देते हुए कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार श्रमिकों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है इसलिए सरकार द्वारा श्रमिकों के हित को देखते हुए तमाम योजनाओं का संचालन कर उन्हे लाभान्वित किया जा रहा है। महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना श्रमिकों के हित को देखते हुए बनाई गई है ये गरीब मजदूरों के लिए वरदान है। इन योजनाओं का संचालन और बेहतर ढंग से चलाया जाए इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि जिले का कोई भी श्रमिक इस योजना से अछूता न रहने पावें और यह भी ध्यान रखा जाए कि अभी भी यदि जिले का कोई भी पात्र श्रमिक इस योजना के अन्तर्गत पंजीकृत नही है तो उनका पंजीकरण कराकर उनके हित में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से उन्हे जोड़ा जाय। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जाकर पात्र जनों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं से लाभान्वित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भिनगा चन्द्र मोहन गर्ग(आई0ए0एस0) ने कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य का बहुत ही महत्व है, इसलिए सरकार ने सभी लोगों को स्वस्थ्य रखने हेतु अस्पतालों में निःशुल्क इलाज तथा प्राथमिक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। उन्होने कहा कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें जिससे वे शिक्षित होकर देश एवं प्रदेश में अपना नाम रोशन कर देश के कर्णधार बन सके। श्रमिक चैपाल में डीसी एन0आर0एल0एम0, बाल संरक्षण अधिकारी विनोद वर्मा, कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक सन्दीप सिंह, एल0डी0एम0 के प्रतिनिधि, खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरसिया ने भी श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन सद्भावना के अध्यक्ष योगेन्द्र मणि त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला प्रोवेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि दद्दन खां सहित सद्भावना संस्था के अन्य सदस्य के अलावा श्रमिकों की ऐतिहासिक जन सैलाब उपस्थित रहा।