संतोष शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : प्रेमी पति तथा पति के परिजनों द्वारा ठुकराए जाने के बाद चार माह की गर्भवती युवती ने पुलिस का सहारा लेते हुए पति तथा उसके परिजनों व रिश्तेदारों के विरूद्घ स्थानीय थाने में तहरीर दिया है। पुलिस ने प्रेमी सहित छह लोगों के विरुद्घ धारा 498 ए, 323, 504, 506 तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती का प्रेम बगल के ही गांव निवासी एक युवक के साथ विगत तीन वर्षों से चल रहा था। बात जब आगे बढ़ी तो थाने में दोनो पक्षों के बीच एक लिखित समझौता भी हुआ। इसमें प्रेमी ने प्रेमिका को पत्नी के रुप में स्वीकार करने की बात की। बीते वर्ष दोनों बलिया तथा बाद में दिल्ली चले गए।
इसी बीच प्रेमिका जब प्रेंगनेट होने की बात प्रेमी को बतायी तो नवंबर माह में प्रेमी, प्रेमिका को दिल्ली में छोड़कर अकेला घर वापस लौट गया। प्रेमिका किसी तरह मकान मालिक आदि से किराए का जुगाड़ कर वापस जब घर लौटी तो प्रेमी के घर वालों ने उसे प्रताड़ित करते हुए घर से बाहर निकाल दिये। चूंकि प्रथम बार जब मामला थाने पहुंचा था तो पंचायत के दौरान प्रेमिका ने अपने पिता के घर जाने से इंकार करते हुए प्रेमी के घर चली गई थी।
इसलिए अब वह पिता के घर भी नहीं जा रही है। प्रेमिका किसी तरह इधर-उधर रिश्तेदारों के यहां शरण लेकर रह रही है। इसी बीच मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में जाने के बाद उनके निर्देश पर रेवती एसओ राकेश सिंह ने प्रेमी, उसके माता-पिता तथा बहन व जीजा के विरुद्घ डीपी एक्ट व प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया।