रामलाल साहनी/अनिल सिंह की रिपोर्ट
*मिर्जापुर* विंध्याचल रोडवेज परिसर में मानक के अनुरूप काम न होने पर और स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र रोडवेज परिसर में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर गंगा की बालू, घटिया ईंट व बालू में सीमेंट की मात्रा इत्यादि को देखकर नगर विधायक ने सभी संबंधित अधिकारियों से बात की। नगर विधायक की शिकायत पर डीएम व मंडलायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जांच दल भेजा जिसने मौके पर मिली सामग्री को घटिया बताते हुए निर्माण कार्य रोकवा दिया और कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही अब निर्माण होगा।
मां विंध्यवासिनी के दरबार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शनार्थी मां के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं जिसमें रोडवेज बस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साल में दो नवरात्र पड़ते हैं जिसमें विंध्याचल सरकारी बस अड्डे से लाखों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए प्रतिदिन आते हैं। लोगों की शिकायत पर नगर विधायक ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और निर्माण सामग्री को देखा। उन्होंने जिले के जिलाधिकारी, कमिश्नर परिवहन विभाग के अधिकारियों को मोबाइल पर सूचना देते हुए कार्रवाई के लिए कहा। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम भेजी जिसमें सहायक अभियंता (ग्रामीण अनुभाग विभाग) और सहायक अभियंता (लोक निर्माण विभाग) थे। मौके पर पहुंची जांच टीम ने निर्माण सामग्रियों को देखा और तुरंत ही कह दिया कि यह सामग्री निर्माण लायक नहीं है और बालू और ईट की जांच के लिए सैम्पल भेजा जायेगा।तब तक कार्य को रोक दिया गया है।