राकेश मौर्या की रिपोर्ट
बहराइच। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी युवा लोक समता उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष इंजी0 के0डी0 मौर्य जी के निर्देशानुसार रविन्द्र कुमार मौर्य ‘टिंकू’ प्रदेश प्रधानमहासचिव ने हरिओम मौर्य को उ0प्र0 का प्रदेश सचिव व कौस्तुभ मणि श्रीवास्तव को जिला का जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। आपसे आशा है कि पार्टी उद्देश्यों व नीतिओ को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और आपके सहयोग से पार्टी को मजबूती एवं विस्तार प्राप्त होगा ।
युवा लोक समता प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष बनने पर आशीष सिंह,राजकुमार मिश्रा,प्रशांत कुमार,अजित ,उत्तम, आशीष मौर्य आदि युवा साथियों ने बधाई व खुशी जाहिर की।