*शिक्षक पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, अभियुक्तों पर रासुका लगनी चाहिए : संजय द्विवेदी*
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री/ जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा है कि मौलाना आजाद इंटर कालेज के शिक्षक हबीबुल्लाह खान व उनके परिजनों पर हुए प्राणघातक हमले को किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जा सकता। घटना के विरोध में शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर हमलावरों पर गुंडा एक्ट व रासुका अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक हबीबुल्लाह सम्भ्रांत परिवार के व्यक्ति हैं, उनके घर पर धावा बोलकर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया , वह कोई पेशेवर अपराधी ही कर सकता है। कोतवाली प्रभारी ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है, किन्तु अभी तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हुई है।
प्रतिनिधि मण्डल को जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि मामला संज्ञान में है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुये 18 हमलावरों को नामजद किया है।पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर कठोरत्तम कार्रवाई करेगी। हम किसी को भी गुंडई करने की इजाजत नही दे सकते। पुलिस अधीक्षक की गैर मौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने कहा कि घटना कारित करने वालों को बख्सा नही जाएगा। मामले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान नसीम अहमद खान, गिरिजानंद यादव, विजय यादव, मोहिबुल्लाह खान,युनुश अख्तर खान, इमरान खान सहित अन्य मौजूद रहे।