उत्तर प्रदेश मे राज्य स्तरीय बाढ़ मौक एक्सरसाइज का आयोजन

 

 

लखनऊ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा प्रबंधन मौक एक्सरसाइज का आयोजन किया | इस मौक एक्सरसाइज में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नोडल एजेंसी रही | यह मौक एक्सरसाइज प्रदेश के सबसे अधिक प्रभावित रहने वाले जिलों गोरखपुर, देवरिया, पीलीभीत, लखीमपुर , सीतापुर, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बदायूं, फर्रुखाबाद, बिजनौर, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज  और बाराबंकी में एक साथ दिनांक 14 जून को आयोजित की गई | इन सभी स्थानों पर यह मौक एक्सरसाइज सम्बंधित जिले के जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित की गई |

किसी भी आपदा या दुर्घटना में प्रतिक्रिया और कुशल प्रबंधन के लिए विश्व व्यापी इंसिडेंट रेस्पोंस सिस्टम आई.आर.एस.(घटना प्रतिक्रिया प्रणाली) के तहत जिले की तमाम एजेंसियां जैसे जिला प्रशासन, एन.डी.आर.एफ, एस.डी.आर.एफ, पुलिस, होम गार्ड, नगर निगम, जिला चिकित्सालय , पी.डब्ल्यू.डी, सिंचाई विभाग, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेन्स, एस.एस.बी, पी.ए.सी  व अन्य एजेंसियो ने आपसी सामंजस्य के साथ राहत, खोज व बचाव कार्य किया  | इस प्रणाली के तहत निम्न प्रकार से जिम्मेवारियां प्रदान की गयी , जैसे जिलाधिकारी- इंसिडेंट कमांडर, डिप्टी इंसिडेंट कमांडर- अपर जिलाधिकारी, जिला इनफार्मेशन ऑफिसर- मीडिया प्रबंधन, एस.एस.पी- सेफ्टी ऑफिसर और ऑपरेशन सेक्शन, उपजिलाधिकारी- लायजन ऑफिसर और प्लानिंग सेक्शन, मुख्या विकास अधिकारी- लोगिस्टिक सेक्शन इत्यादि |

इस एक्सरसाइज में एन.डी.आर.एफ ने बाराबंकी , गोरखपुर और देवरिया में एक प्रमुख विशेष आपदा मोचन बल के रूप में कार्य किया और इसकी 40 रेस्कुएर्स की एक-एक टीम ने जिले में हो रही बाढ़ आपदा प्रबंधन मौक एक्सरसाइज में भाग लिया | इस मौक एक्सरसाइज के दौरान एन.डी.आर.एफ को जिला प्रशाशन द्वारा सुचना दी गयी की घागरा ,गंगा तथा उसकी सहायक नदियों में भीषण बाढ़ आने से नदियों के आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी गुसने के कारण गाँव जलमग्न हो गए है और टापुओ में तब्दील होने के साथ-साथ यातायात पूरी तरह वाधित हो गया है I  सुचना प्राप्त होते ही एन.डी.आर.एफ की टीम ने अपने रेस्कुएर्स ,मोटर बोट, लाइफ जैकेट , लाइफ बॉय और अन्य साजो सामान के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पहुंचकर लोगों को भीषण बाढ़ से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया और राहत सामाग्री वितरण करने में मदद की I गोरखपुर में एनडीआरएफ के रेस्कुएर्स ने हेली – स्लिधेरिंग करते हुए भारतीय वायु सेना के साथ सयुंक्त राहत एवं बचाव कार्य करते हुए फसे हुए लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया I

वही दूसरी दृश्य में सुचना मिलती है की अचानक यात्रियों से भरी एक नाव नदी में पलट गयी और उसमें बैठे लोग नदी की तेज़ धारा में डूबने लगे और मदद की गुहार लगाने लगे । लेकिन तभी अचानक एनडीआरएफ के बचावकर्मी अपनी मोटर नाव पर सवार होकर डूबते लोगों की सहायता करने पहुंचे । तुरंत कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने सभी डूबते लोगों को बचाया और नदी किनारे स्थित  मेडिकल कैंप में ले आये । इस मेडिकल कैंप में तैनात एनडीआरएफ की मेडिकल टीम ने बिना समय गंवाए सभी प्रभावित लोगों को प्राथमिक उपचार दिया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया ।

इस बाढ़ आपदा प्रबंधन मौक में विभिन्न रेस्क्यू एजेंसियों ने अपनी भूमिका निभाते हुए राहत व बचाव कार्य को सुचारू रूप से चलाया |  इस एक्सरसाइज के माध्यम से जिला प्रशाशन और विभिन्न रेस्क्यू एजेंसियों में आपसी तालमेल को सुद्रढ़ बनाने में सहायता मिलेगी और प्रदेश में आने वाली बाढ़ में बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा |

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *