रविन्द्रनाथ सिंह की रिपोर्ट
गाजीपुर कहने को तो जिले में एक से एक अधिकारी आते हैं और कुछ ना कुछ अपनी मिसाले छोड़ जाते हैं जिनकी गाथा आज भी लोग गाते हैं ।लेकिन इस समय गाजीपुर जनपद के सैदपुर तहसील के एसडीएम सत्यम मिश्रा इस समय सुर्खियों में है क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है और सबसे अजीबोगरीब बात तो यहां बनती है इतना सब कुछ होने के बाद भी सत्ता पक्ष के लोग कोई कार्रवाई नहीं करते सैदपुर क्षेत्र में भूमाफियाओं का लगभग 75% गांव में अवैध रूप से कब्जा है शिकायत मिलने पर कब्जा ज्यों का त्यों बरकरार रहता है और कागजों पर कब्जा मुक्त जमीनें दिखा दी जाती है पीड़ित व्यक्ति हमेशा दुखी और परेशान रहता है
लगभग क्षेत्र के सभी गांव में राशन वितरण में धांधली कोटेदार की दबंगई यहां तक कि ग्रामीणों ने कोटेदारों को रंगे हाथ पकड़ा जो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का मिला खाद्यान्न खुले बाजार में बेचने जा रहे थे उनके खिलाफ भी कार्यवाही नहीं हुई क्षेत्र में बराबर SDM के विरुद्ध उंगलियां उठती आ रही रही हैं अब तो आलम यह है कि
सच्चाई का पर्दाफाश करने पर अब पत्रकारों को भी डराया-धमकाया जा रहा है
इनके भ्रष्टाचार का आलम यह है कि SDM के गुर्दे अब पत्रकारों को भी डराने धमकाने लगे हैं कहते हैं कि SDM के विरुद्ध खबर चलाओगे तो स्थानीय थाने से मिलकर इतने मुकदमे लगवा दूंगा जिंदगी बर्बाद हो जाएगी SDM के क्रियाकलापों से जनमानस सहित पत्रकार वकील सभी दुखी और परेशान हैं हिटलरशाही रवैया अड़ियल बाजी रवैया बरकरार है 2 दिन पहले आए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को भी प्रदर्शन धरना के दौरान वकीलों ने ज्ञापन दिया और अपना दुख बताया लेकिन अभी भी कार्यवाही नहीं हुई जाहिर सी बात है कि सत्ता पक्ष की हनक के चलते इन के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने में सक्षम अधिकारी हाथ डालना उचित नहीं समझ रहे हैं जबकि ऐसा है नहीं सारे अधिकारी अर्नेस्ट इमानदार और जनता के सुख-दुख को भली भांति जानते हैं गाजीपुर को DM के बालाजी जैसे इतना अच्छे जिलाधिकारी मिला हुआ है जिनकी पूरा जिला तारीफ करता है पर ना जाने किन परिस्थितियों में SDM सत्यम मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती यह एक चर्चा का विषय है पत्रकार की कलम को दबाया जा नहीं सकता सच्चाई वही है जो हम देख रहे हैं वही लिख रहे हैं दर्जनों ग्राम प्रधानों ने अपने अपने बयान में SDM सत्यम मिश्रा की बात बताई लेकिन सब मिलाकर देखा जाए तो भाजपा की निखरती छवि को सैदपुर के SDM मटिया मेट कर रहे हैं।