सुनीता सिंह राजपूत की रिपोर्ट
ए एन एम भर्ती मामले में गयी आखिरकार गरियाबन्द सीएमएचओ को कुर्सी से हाँथ गवाना पड़ा । तीन माह पहले से प्रभावितो के अलावा यूथ कांग्रेस ने एएनएम भर्ती मामले में फर्जीवाड़ा के खिलाफ मोर्चा खोला था,कांग्रेसियों ने कार्यवाही व रिपोर्टर सार्वजनिक करने के लिये भूख हड़ताल तक किया था।29 मई को संचनालय के लिये स्वास्थ्य मन्त्रालय ने आदेश जारी किया है,जिसमे गरियाबंद सीएमचओ को निलंबित किया गया है।। *27 अतरिक्त पदों की अवधानिक नियक्ति*-शिकायत के बाद स्वास्थ्य संचनालय से हुई जांच में इस बात की पुस्टि हुई कि अफसर द्वारा 27 अतिरिक्त पदों की नियुक्ति शासन से बिना अनुमति के किया गया है।ग्रामीण स्वास्थ्य सयोंजक(महिला) के 14 पद के लिये 18 जुलाई 2016 को शाशन स्तर पर भर्ती की अनुमति दी गई थी,लेकिन सीएमचओ समेत अन्य जिम्मेदारों ने मिलीभगत कर 14 के बजाए 27 अतरिक्त समेत 41 पदों पर नीयोक्ति आदेश जारी कर दिया।आपको बता दे कि इन अतरिक्त आदेश वाले सभी कर्मियों पर भी करवाही के अलावा शासन से लिये गए तनख्वाह की वसूली की भी कार्यवाही आने वालों दिनों में तय माना जा रहा है।। हालांकि निलंबित मामले से अनभिज्ञ सीएमचओ इस मामले को कोरी अफवाह बता रहे हैं।करवाही की प्रति जिला प्रशाशन तक नही पहुचने के कारण ही अभी तक वे प्रशासनिक कार्य कर रहे है।