शेरु दूबे की रिपोर्ट
भदोही औराई विकासखंड के हीराचक डेहरिया गांव में दो दिवसीय श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय इलाहाबाद द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी एच एन मिश्रा ने बोर्ड द्वारा श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा सभी मौजूद जनसमूह से जागरूक रहकर योजनाओं का लाभ लेने पर जोर दिया इसी क्रम में प्रमुख समाजसेवी श्रीमती शालिनी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब असहाय एवं पीड़ितों की सहायता से बड़ा कोई पुण्य नहीं है कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत तिवारी ने किया इस मौके पर सीवान अख्तर,संजीव कुमार सिंह, राजीव सिंह, सेवला, गुड्डी, ममता,रेखा, शीला समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।