जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव।राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है रोक के बाद भी सरकारी देशी शराब ठेके पर सुबह से ही शराब की बिक्री की जा रही है आबकारी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है इस तरह अधिक दामों में शराब बिक्री होती रहेगी क्या प्रशासन कोई कार्यवाही करेगा।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मियांगंज संडीला मार्ग पर मकबूल खेड़ा गांव में देशी,अंग्रेजी, वियर शराब के ठेके खुले हुए हैं शासन ने 12 बजे से शाम 10 बजे रात तक दुकानें खुलेगी उसके बाद भी शराब ठेका खोलने का दिशानिर्देश जारी किया गया था लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है सरकारी देशी शराब के अनुज्ञापी का नाम संतोष कुमार सिंह है जो अपने सेल्स मैन सुबह से ही शराब की बिक्री करा रहे हैं कुछ ऐसा ही नजारा मकबूल खेड़ा गांव में स्थित सरकारी देशी शराब ठेके पर देखने को मिला जहां शुबह सात बजे से ही ठेकेदार चोरी छिपे अवैध रूप से शराब की बिक्री कर शासन को ठेंगा दिखा रहे हैं ग्राहकों ने बताया कि जबकि सरकारी मूल्य 65 रुपये निर्धारित किया गया है उसके बाद भी दुकान मालिक 75 रुपए में बिक्री करा रहे है इन ठेकों पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग को दी गई है होने उसके बाद भी विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं।खुलेआम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे शराब दुकान श्वामी ग्राहकों ने कहा कि जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।शुबह से महखाने लग जाते है।