सुशील तिवारी की रिपोर्ट
सोनभद्र स्थानीय गाँधी मैदान में ओबरा कप 2018 रात्रि कालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता के आठवें दिन का पहला मुकाबला मिल्खा क्लब ओबरा बनाम वरियर्स ओबरा के बीच खेला गया टॉस जीतकर मिल्खा क्लब ओबरा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित दस दस ओवरों के मुकाबले में ने 6 विकेट खोकर 88 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमे अनुज वर्मा के 26 रन और अमित सिंह के 22 रन सर्वाधिक रहे वारियर्स ओबरा के सबसे सफल गेंदबाज हसन और अमन रहे जिन्होंने क्रमशः दो दो विकेट झटके जवाब में उतरी वारियर्स टीम के बल्लेबाज मिल्खा क्लब ओबरा के गेंदबाजो के सामने बिखर गई और 35 रनों पर ही सिमट गयी मिल्खा क्लब ओबरा ने यह मुकाबला 43 रनों से अपने नाम कर लिया, वारियर्स के सबसे सफल बल्लेबाज हसन रहे जिन्होंने 16 रन बनाये बाकि का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न पार कर सका ,इस मैच का मैंन ऑफ़ द मैच मिल्खा क्लब ओबरा के अनुज वर्मा को दिया गया।
दूसरा मुकाबला क्लब एलेवन ओबरा बनाम चोपन के बीच खेला गया , क्लब एलेवन ओबरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करने उतरी क्लब एलेवन ओबरा की टीम निर्धारित दस दस ओवरों के मुकाबले में क्लब एलेवन की टीम ने 6 विकेट खोकर 75 रन बनाये जिसमे धनंजय के 36 रन और विशाल के 22 रन सर्वाधिक रहे,
चोपन के सफल गेंदबाज आकाश 2 विकेट और जित्तन 2 विकेट लिए, जवाब में उतरी चोपन की पूरी टीम नौंवे ओवर में ही सिमट गयी, क्लब एलेवन ओबरा ने यह मैच 46 रनों से जीत लिया और चोपन को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया, चोपन के सबसे सफल बल्लेबाज वाहिद 22 रन और रवि जायसवाल के 11 रन सर्वाधिक रहे, क्लब एलेवन ओबरा के सबसे सफल गेंदबाद विशाल और अंकित रहे जिन्होंने क्रमशः दो दो विकेट झटके इस मैच का मैन ऑफ द मैच क्लब एलेवन ओबरा के धनंजय को दिया गया,
तीसरा मुकाबला क्लब एलेवन ओबरा बनाम मिल्खा क्लब ओबरा के बीच खेला गया, क्लब एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित दस दस ओवरों के मैच में क्लब एलेवन ने 5 विकेट खोकर 70 रन बना सकी , क्लब एलेवन के सबसे सफल बल्लेबाज फैजान 21 रन और मृणाल ने 14 रन बनाए ,लछ्य का पीछा करने उतरी मिल्खा क्लब ओबरा की टीम रोमांचक मैच में अंतिम ओवर के आखिरी गेंद पर जाकर मैच हार गई , जिसमे सूरज के 22 और अनुज के 11 रन सर्वाधिक रहे, क्लब एलेवन ओबरा के सबसे सफल गेंदबाज नित्यम और विशाल रहे जिन्होंने क्रमशः दो दो विकेट लिए,। इस मैच का मैंन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार क्लब एलेवन के फैजान को दिया गया। आयोजन में निर्णायक की भूमिका में रौशन सिंह, प्रशांत त्रिवेदी, सोनू राय और इंजीनियर प्रवीण रहे स्कोरिंग की भूमिका में शुभम जायसवाल कमेंट्री का कार्यभार संकट मोचन ने किया, आयोजन में आयोजन के अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव,संरक्षक पी. डी. राय सुरेंद्र सिंह विनय सिंह,बृजेश तिवारी,निशांत सिंह,सौरभ गोस्वामी,मोनू रवि द्विवेदी सचिव प्रदीप शर्मा, महेंद्र मौर्य, कमर उस्मानी, सूरज मिश्रा, अकील , सोनू राय , सावन तिवारी,विजय आदि लोग मौजूद रहे।