प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
श्रावस्ती।लखनऊ में विधानसभा सत्र के दौरान विगत 1 वर्षों से कई बार मुद्दा उठाने पर ही स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती को डिजिटल x-ray, सी.टी स्कैन,गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर एवं डायलिसिस मशीन का तोहफा दिया: असलम राईनी
अब मेरा प्रयास है कि श्रावस्ती को एम.आर.आई मशीन की भी सौगात जल्द मिले:असलम राईनी
भिनगा जिला संयुक्त चिकित्सालय में डायलिसिस रूम का उद्घाटन हुआ विधायक असलम राईनी के अथक प्रयासों से अब भिनगा में डायलिसिस मशीन एवं डायलिसिस विभाग का शुभारंभ हुआ विगत 1 वर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश विधानसभा में श्रावस्ती की लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में भिनगा विधायक ने अपने प्रश्न के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को श्रावस्ती की स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में कई बार रूबरू करवाया,यही कारण रहा कि अब जाकर के भिनगा में डायलिसिस मशीन एवं विभाग का उद्घाटन आज प्रारंभ हुआ… आपको बता दें कि 6 माह पूर्व भिनगा विधायक असलम राईनी के अथक प्रयासों से भिंगा संयुक्त चिकित्सालय में गायनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर, डिजिटल x-ray और सी.टी स्कैन का शुभारंभ भी हो चुका है।