नुरुल होदा खान की रिपोर्ट
मऊ। जनपद में चल रहा विकास का पहिया मऊ जनपद के जन्म दाता विकास पुरुष कल्पनाथ राय की मृत्यु के बाद ठहर सा गया है।स्व०राय की मृत्यु के लगभग दो दशक के कार्यकाल में जातिवाद व सम्प्रदायवाद की सीढ़ी चढ़कर लोग संसद के गलियारों तक पहुंचे लेकिन संसद में तमाशबीन के सिवा कोई भूमिका नहीं निभा सके।स्व०राय के सपनों को पूरा करने का उनके पारिवारिक सदस्यों ने भी असफल स्वांग रचा लेकिन राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी जातिवाद व
सम्प्रदायवाद को लात मारते हुए विकास की राजनीति करते हुए स्व०कल्पनाथ राय के सपनो को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध है।
उक्त बातें राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री किशनलाल गोंड़ ने रविवार को नगर में पत्रकारों से एक अनौपचारिक बातचीत में कही।उन्होंने कहा कि किसी भी देश व समाज की प्रगति में बिजली, सड़क, पानी की अहम भूमिका होती है लेकिन जनपद की सभी सड़के खस्ताहाल है और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सड़को को गड्ढा मुक्त करने का नारा पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है। नहरों में पानी नही, समय से बिजली नहीं, सरकारी उर्वरक केंद्रों पर सस्ते बीज व सस्ती खाद उपलब्ध नहीं और सांसद व विधायक किंकर्तब्यविमूढ़ की भूमिका निभा रहे हैं। श्री गोंड़ ने कहा कि खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिये जल्द ही राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी जनपद मुख्यालय पर एक विशाल जन आंदोलन करेगी।